सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमटेकCyber Scam: क्या होता है डिस्पोजेबल डोमेन्स? ऑनलाइन जालसाज कैसे लोगों को...

Cyber Scam: क्या होता है डिस्पोजेबल डोमेन्स? ऑनलाइन जालसाज कैसे लोगों को लगा रहे लाखों रुपये का चूना, अपनाएं ये सेफ्टी टिप्स

Date:

Related stories

Cyber Scam: टेक्नोलॉजी के विकास के साथ लोगों को कई तरह की दिक्कतें भी सामने आ रही हैं। ऐसे में जिन लोगों को सही जानकारी नहीं है, उनके साथ साइबर अपराधी ऑनलाइन धोखाधड़ी कर देते हैं। बीते दिनों डिजिटल अरेस्ट जैसे साइबर स्कैम की काफी खबरें सामने आईं। कई बड़े-बड़े बुद्धिमान लोग आसानी से साइबर अपराधियों के झांसे में आ गए। ऐसे में अब साइबर स्कैम का नया तरीका आ गया है। इसे डिस्पोजेबल डोमेन्स नाम दिया जा रहा है। आइए जानते हैं कि क्या है डिस्पोजेबल डोमेन्स? ये कैसे काम करता है।

क्या है Cyber Scam का नया तरीका डिस्पोजेबल डोमेन्स?

दरअसल, डिस्पोजेबल डोमेन्स को साइबर स्कैम करने का नया तरीका बताया जा रहा है। साइबर अपराधी डिस्पोजेबल डोमेन्स को कुछ समय के लिए बनाते हैं और लोगों को साथ Online Fraud करने के बाद उस वेबसाइट को बंद कर दिया जाता है। इसे ही डिस्पोजेबल डोमेन्स स्कैम कहा जा रहा है। इस तरह की वेबसाइट को ऐसे डिजाइन किया जाता है कि यह देखने में बिल्कुल असली लगती हैं। मगर जैसे ही ऑनलाइन धोखाधड़ी का खेल पूरा हो जाता है और इस तरह की फर्जी वेबसाइट को हटा दिया जाता है।

इस तरह के साइबर स्कैम के पीछे हो सकते हैं ये उद्देश्य

भारत सरकार की साइबर सुरक्षा के प्रति जागरुकता फैलाने वाली एजेंसी CyberDost I4C ने इस संबंध में लोगों को खास जानकारी दी है। साइबर जालसाज Cyber Scam करने के लिए डिस्पोजेबल डोमेन्स का इस्तेमाल करते हैं। Online Fraud करने के लिए साइबर अपराधियों के पास कई तरह के मकसद हो सकते हैं।

  • ऑनलाइन धोखाधड़ी करने के लिए किसी का पासवर्ड चोरी करना हो।
  • किसी खास व्यक्ति के स्मार्टफोन या अन्य डिवाइस में वायरस डालना हो।
  • ऑनलाइन फर्जी वेबसाइट्स चलाने के उद्देश्य से डिस्पोजेबल डोमेन्स बनाई जाती हैं।
  • फर्जी ऑफर्स और स्पैम साझा करने के लिए डिस्पोजेबल डोमेन्स का इस्तेमाल होता है।

सरकारी एजेंसी CyberDost I4C के मुताबिक, डिस्पोजेबल डोमेन्स को ट्रैक करना काफी मुश्किल होता है। डिस्पोजेबल डोमेन्स को आसानी से तैयार किया जा सकता है। इसका सेटअप करना और Cyber Scam के बाद इसे डिलीट करना आसान होता है।

साइबर स्कैम से बचाव में काम आएंगे ये टिप्स

अगर आप डिस्पोजेबल डोमेन्स साइबर स्कैम से बचाव चाहते हैं, तो इन सेफ्टी टिप्स को फॉलो करें।

  • ऐसे में डिस्पोजेबल डोमेन्स Cyber Scam से बचने के लिए किसी भी अनजान वेबसाइट पर क्लिक न करें।
  • अगर किसी वेबसाइट के शब्दों में या लिंक में कुछ भी संदिग्ध लगे, तो उसे ओपन न करें।
  • सर्च इंजन पर किसी भी मुफ्त वेबसाइट को खोलने से पहले उसके बारे में सही जानकारी हासिल करें।
  • किसी भी अनजान नंबर से आए टेक्स्ट, ईमेल और लिंक पर क्लिक न करें।

अगर साइबर अपराध की कोई शिकायत दर्ज करानी हो, तो फौरन साइबर स्कैम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। साथ ही 1930 नंबर पर कॉल करके भी अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories