Monday, May 19, 2025
HomeटेकFlipkart से 0 Down Payment के साथ 7355 रुपये में खरीदें Dell Inspiron...

Flipkart से 0 Down Payment के साथ 7355 रुपये में खरीदें Dell Inspiron 3525 Notebook

Date:

Related stories

Dell Inspiron 3525 Notebook: Flipkart पर Dell कंपनी के Inspiron Ryzen 7 सीरीज के Inspiron 3525 मॉडल वाले Notebook पर 22फीसद की छूट भी दी जा रही है। इस Notebook में 8GB Ram और 512GB SSD स्टोरेज के साथ में Window 11 Home भी दी जा रही है। यह Notebook AMD के Ryzon 7 Octa Core SOC  सपोर्ट के साथ आता है। इसके अलावा इसमें AMD का Radeon Graphics भी कंपनी लगाकर दे रही है। इसके साथ ही कंपनी इस Notebook के लिए 1 साल की ऑनसाइट वारंटी भी दे रही ही है। तो देखिये इस Notebook की खासियत और फीचर्स के बारे में और कैसे आप इस Notebook को और ज्यादा सस्ते दाम में खरीद सकते हैं।

ये भी पढ़ें: सस्ते में AMAZON पर SONY, CANON और PANASONIC जैसे कैमरों को GREAT REPUBLIC DAY SALE 2023 से खरीदने का बढ़िया मौका

Inspiron 3525 Notebook की स्पेसिफिकेशन

ProcessorAMD Ryzen 7 Octa Core
RAMDDR4 8 GB, 3200 MHz
Storage512GB SSD
OSWindow 11 Home 64 Bit
Display39.62 cm (15.6 inch), 1920 x 1080 Pixel Resolution
Weight1.68 kg
GraphicAMD Radeon
Hardware InterfaceM.2 SATA
Connecting Ports1 x USB 3.2 Gen 1 port
1 x USB 3.2 Gen 1 Type-C port
1 x USB 2.0 port.
1 x HDMI 1.4 port
ConnectivityWireless LAN 802.11ac 1×1 WiFi
Bluetooth v5.0
Ethernet

इस कीमत में मिल रहा है Inspiron 3525 Notebook

मौजूदा समय में इस Inspiron 3525 Notebook की असल कीमत 85550 रुपये है और यह मिल Flipkart पर मिल रही 22% की छूट के बाद 66190 रुपये की कीमत में मिल रहा है। इसके अलावा इस Notebook पर 54590 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। इसके साथ ही इस एक्सचेंज ऑफर के तहत अगर आपके पास acer कंपनी का AMD Configuration वाला कोई पुराना या अन्य लैपटॉप और नोटबुक है तो आपको इस पर 8000 रुपये का अतिरिक्त ऑफ भी आपको मिल सकता है।

Inspiron 3525 Notebook पर मिल रहे अन्य ऑफर

इसके अलावा अगर आपके पास Citi बैंक का Credit Card है और आप इस नोटबुक को EMI के जरिए खरीदते हैं तो आपको इस नोटबुक पर 10% का 1500 तक एक्स्ट्रा ऑफ भी मिल जाएगा। इसके साथ ही इस ही Credit Card कार्ड के जरिए ही आप इस नोटबुक का भुगतान करते हैं तो 10फीसद का डिस्काउंट मिल जाएगा। इसके साथ ही 0 डाउन पेमेंट का ऑप्शन भी इस नोटबुक पर दिया जा रहा है। इनसे अलग अन्य ऑफर और ज्यादा जानकारी के लिए Flipkart की वेबसाइट या ऐप पर जाएं। ये ऑफर सीमित समय के लिए है।

ये भी पढ़ें: HYBRID वर्जन के साथ YAMAHA की टेंशन बढ़ाने आ रही HONDA ACTIVA 7G !, माइलेज के दम पर बादशाहत करेगी कायम

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

 

Shoyeb Ahmed
Shoyeb Ahmedhttp://www.dnpindiahindi.in
शोएब अहमद एक अच्छे पत्रकार हैं और इन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन तक पढ़ाई पूरी की है। शोएब को मीडिया इंडस्ट्री में 1 साल से ज्यादा का अनुभव है। फिलहाल शोएब डीएनपी मीडिया नेटवर्क में बतौर हिन्दी कॉन्टेंट राईटर कार्यरत हैं। इनकी रूची एक्सप्लोर करना, तकनीकी ज्ञान और सामान्य ज्ञान के बारे में जानकारी इकट्ठा करने के साथ ही विश्लेषण और मूल्यांकन करना भी है।

Latest stories