Monday, May 19, 2025
HomeटेकElon Musk: क्या अगले 5 सालों में बेस्ट इंसानी सर्जनों को पीछे...

Elon Musk: क्या अगले 5 सालों में बेस्ट इंसानी सर्जनों को पीछे छोड़ देंगे रोबोट? Neuralink Chip ने बदली गंभीर बीमारी से पीड़ित व्यक्ति की तकदीर

Date:

Related stories

Elon Musk: दुनिया में अभी भी हेल्थ एक ऐसा सेक्टर है, जहां पर एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की पकड़ थोड़ी कमजोर नजर आती है। मगर आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस जितनी तेजी से विकास कर रहा है। उस हिसाब से माना जा रहा है कि आने वाले कुछ सालों में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस स्वास्थ्य क्षेत्र में भी अपना दमखम दिखाने लग जाएगा।

इसी बीच वर्ल्ड की मशहूर हस्ति एलन मस्क ने एक चौंकाने वाला दावा किया है। साथ ही Neuralink Chip ने भी एक बार फिर अपना कमाल दिखाते हुए गंभीर बीमारी से पीड़ित व्यक्ति की किस्मत संवार दी है। जी हां, आपने सही पढ़ा है। न्यूरालिंक चिप को गंभीर बीमारी से पीड़ित व्यक्ति के दिमाग में सेट किया गया। ऐसे में टेक मार्केट में हर तरफ न्यूरालिंक चिप की चर्चा हो रही है।

Elon Musk बोले- 5 वर्षों में सर्वश्रेष्ठ मानव सर्जनों से आगे निकल जाएंगे रोबोट

फेमस बिजनेसमैन एलन मस्क ने हालिया एक्स पोस्ट पर लिखा, ‘रोबोट कुछ ही वर्षों में अच्छे मानव सर्जनों से आगे निकल जाएंगे और लगभग 5 वर्षों में सर्वश्रेष्ठ मानव सर्जनों से आगे निकल जाएंगे। न्यूरालिंक चिप को मस्तिष्क-कम्प्यूटर इलेक्ट्रोड सम्मिलन के लिए रोबोट का उपयोग करना पड़ा, क्योंकि इंसान के लिए अपेक्षित गति और पूरी तरह से प्योरिटी प्राप्त करना असंभव था।’ इसमें Neuralink Chip ने अपनी पूरी क्षमता का इस्तेमाल किया। इसके साथ ही एलन मस्क ने एक पोस्ट को रिपोस्ट किया है।

‘Mario Nawfa’ अकाउंट से पोस्ट में लिखा गया है, ‘रोबोट अब सर्जरी में मदद कर सकते हैं और वे वास्तव में इसमें अच्छे हैं। मेडट्रॉनिक (मेडिकल उपकरण बनाने वाली कंपनी) ने अपने ह्यूगो रोबोट का परीक्षण 137 वास्तविक सर्जरी में किया -प्रोस्टेट, किडनी और मूत्राशय को ठीक करना और परिणाम डॉक्टरों की अपेक्षा से बेहतर थे।’ इसके साथ ही बताया गया है कि यह जरूरी नहीं है कि अब रोबोट सर्वश्रेष्ठ मानव सर्जनों की जगह ले लेंगे, मगर आने वाले कुछ सालों के दौरान डॉक्टरों के पास मैटल का एक बहुत महंगा असिस्टेंस हो सकता है।

एलन मस्क की वजह से बदल गई गंभीर बीमारी से पीड़ित व्यक्ति की किस्मत

दिग्गज उद्योगपति Elon Musk ने एक अन्य एक्स पोस्ट में Neuralink Chip की वजह से हुए करिश्मे की जानकारी शेयर की है। एलन मस्क ने अपनी एक्स पोस्ट में लिखा, ‘ALS से पीड़ित पहले न्यूरालिंक प्राप्तकर्ता से बात करें।’ एलन मस्क ने ‘Bradford G Smith (Brad)’ नाम के अकाउंट से एक पोस्ट को रिपोस्ट किया है। एलन मस्क द्वारा ‘Bradford G Smith (Brad)’ ने पोस्ट में लिखा, ‘मैं न्यूरालिंक ब्रेन इम्प्लांट प्राप्त करने वाला दुनिया का तीसरा व्यक्ति हूँ। ALS से पीड़ित पहला। अशाब्दिक रूप से पीड़ित पहला। मैं इसे अपने मस्तिष्क से टाइप कर रहा हूँ। यह मेरा प्राथमिक संचार है। मुझसे कुछ भी पूछो! मैं कम से कम सभी सत्यापित उपयोगकर्ताओं का उत्तर दूंगा। धन्यवाद, एलन मस्क।’

इसके साथ वीडियो में ALS बीमारी से पीड़ित व्यक्ति ने वीडियो में बताया कि वह ALS नामक बेहद ही दुर्लभ बीमारी से जूझ रहे थे, इसका कोई भी इलाज नहीं था। मैं हिल भी नहीं पाता था, मगर न्यूरालिंक चिप की वजह से मेरी जिंदगी पूरी तरह से बदल गई। यह आवाज मेरी है और वीडियो में एआई का इस्तेमाल किया गया है। इस उदाहरण से दुनियाभर के हेल्थ सेक्टर में उम्मीद की एक नई किरण सामने आ गई है। माना जा रहा है कि आने वाले समय में न्यूरालिंक चिप कई अन्य गंभीर बीमारी से जूझ रहे लोगों के दिमाग में भी प्लांट की जाएगी।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories