Saturday, April 26, 2025
HomeटेकFlipkart Big Bachat Days Sale: SAMSUNG Galaxy S23 FE, Realme Narzo 70...

Flipkart Big Bachat Days Sale: SAMSUNG Galaxy S23 FE, Realme Narzo 70 Turbo समेत इन 5 पावरफुल फोन पर धांसू छूट, ऑफर जानकर खरीदने के लिए हो जाएंगे तैयार!

Date:

Related stories

Flipkart Big Bachat Days Sale: अगर आप अभी नहीं जानते हैं, तो आपको बता दें कि फ्लिपकार्ट पर नई सेल का आगाज हो चुका है। हॉट समर सेविंग्स के जरिए यूजर्स अच्छी-खासी बचत कर सकते हैं। फ्लिपकार्ट बिग बचत डेज सेल में एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन MRP से कम रेट पर खरीदे जा सकते हैं। इस सेल में हम 5 ऐसे फोन छांटकर लाए हैं, जो आपके लिए बढ़िया साबित हो सकते हैं। इसमें SAMSUNG Galaxy S23 FE, Realme Narzo 70 Turbo समेत कई धांसू मॉडल शामिल हैं।

Flipkart Big Bachat Days Sale में SAMSUNG Galaxy S23 FE पर 55% का डिस्काउंट

SAMSUNG Galaxy S23 FE फ्लैगशिप स्मार्टफोन फोन को फ्लिपकार्ट बिग बचत डेज सेल में दमदार ऑफर के साथ उतारा गया है। शॉपिंग साइट इस पर 55 फीसदी का डिस्काउंट दे रही है। डील में फोन का दाम 84999 रुपये से घटकर 37999 रुपये रह जाता है।

स्पेक्सSAMSUNG Galaxy S23 FE
चिपसेटSamsung Exynos 2200
स्क्रीन6.4 इंच
बैटरी4500mAh
रियर कैमरा50MP+12MP+8MP
सेल्फी कैमरा10MP
Flipkart Big Bachat Days Sale
Photo Credit: Flipkart

Flipkart Big Bachat Days Sale में Realme Narzo 70 Turbo पर 28% की छूट

Realme Narzo 70 Turbo मोबाइल को फ्लिपकार्ट बिग बचत डेज सेल में 28 प्रतिशत कम दाम पर बेचा जा रहा है। ऐसे में ऑफर के तहत इसका दाम 19990 रुपये से कम होकर 14250 रुपये रह जाता है।

स्पेक्सRealme Narzo 70 Turbo
चिपसेटMediaTek Dimensity 7300 Energy
स्क्रीन6.67 इंच
बैटरी5000mAh
रियर कैमरा50MP+2MP
सेल्फी कैमरा16MP
Flipkart Big Bachat Days Sale
Photo Credit: Flipkart

POCO M7 Pro 5G पर 28 फीसदी का डिस्काउंट

Flipkart Big Bachat Days Sale में POCO M7 Pro 5G फोन को 28 फीसदी कम प्राइस के साथ अपना बना सकते हैं। फ्लिपकार्ट बिग बचत डेज सेल में इसका दाम 18999 रुपये है। मगर डील में इसे 13499 रुपये का भुगतान देकर बुक कर सकते हैं।

स्पेक्सPOCO M7 Pro 5G
चिपसेटMediaTek Dimensity 7025 Ultra
स्क्रीन6.67 इंच
बैटरी5110mAh
रियर कैमरा50MP+2MP
सेल्फी कैमरा20MP
Photo Credit: Flipkart

Motorola G64 5G को लेने पर 20 प्रतिशत का लाभ

Motorola G64 5G स्मार्टफोन को Flipkart Big Bachat Days Sale में 20 फीसदी की तगड़ी छूट के साथ लिस्ट किया गया है। फ्लिपकार्ट बिग बचत डेज सेल में इसका दाम 19999 रुपये बताया गया था। मगर ऑफर के बाद 15999 रुपये देकर अपना बना सकते हैं।

स्पेक्सMotorola G64 5G
चिपसेटMediaTek Dimensity 7025
स्क्रीन6.5 इंच
बैटरी6000 mAh
रियर कैमरा50MP+8MP
सेल्फी कैमरा16MP
Photo Credit: Flipkart

Nothing Phone 2a 5G पर 15 फीसदी की सेविंग

Nothing Phone 2a 5G स्मार्टफोन को Flipkart Big Bachat Days Sale में 15 फीसदी कम प्राइस पर खरीद सकते हैं। फ्लिपकार्ट बिग बचत डेज सेल में इसकी MRP 25999 रुपये है। हालांकि, इस फोन को लेने के लिए 21999 रुपये देने होंगे।

स्पेक्सNothing Phone 2a 5G
चिपसेटMediaTek Dimensity 7200 Pro
स्क्रीन6.7 इंच
बैटरी5000mAh
रियर कैमरा50MP+50MP
सेल्फी कैमरा32MP
Photo Credit: Flipkart

फ्लिपकार्ट बिग बचत डेज सेल का उठाएं तुरंत फायदा

अगर आपका स्मार्टफोन स्लो चलता है। फोन की स्टोरेज भर गई है और ऐप्स को अपडेट करने में दिक्कत हो रही है, तो आपको Flipkart Big Bachat Days Sale के जरिए इन धांसू स्मार्टफोन में से किसी का चुनाव करना चाहिए। इस फोन पर छूट के साथ-साथ अतिरिक्त लाभ मिलने की भी संभावना है। ऐसे में फोन का प्राइस और कम होने की उम्मीद है। फ्लिपकार्ट बिग बचत डेज सेल 6 अप्रैल 2025 तक जारी रहेगी।

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories