Tuesday, April 29, 2025
HomeटेकInfinix Note 50x 5G+: Active Halo Lighting, Bypass Charging से लैस फोन...

Infinix Note 50x 5G+: Active Halo Lighting, Bypass Charging से लैस फोन पर Flipkart Sale में 23 फीसदी की छूट, मिलिट्री ग्रेड ड्यूरेबिलिटी जीत लेगी दिल!

Date:

Related stories

Infinix Note 50x 5G+: इनफिनिक्स ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन में हाईटेक खूबियों को जोड़ा है। Active Halo Lighting और Bypass Charging जैसे एडवांस फीचर्स इनफिनिक्स नोट 50एक्स 5जी प्लस फोन को स्पेशल बनाते हैं। Active Halo Lighting का इस्तेमाल सेल्फी टाइमर के तौर पर किया जाता है। इसे रियर कैमरा मॉड्यूल के पास मिलती है। वहीं, Bypass Charging बैटरी को बाइपास करते हुए चार्जर से संचालित होती है। इस फीचर की वजह से बैटरी की लाइफ बेहतर होती है। इस फोन की Flipkart Sale में बिक्री गुरुवार से शुरू हो गई है। फ्लिपकार्ट सेल में इसे दमदार डिस्काउंट के साथ पोस्ट किया गया है।

Infinix Note 50x 5G+ पर करें 23 फीसदी की तगड़ी छूट

काफी लोग इनफिनिक्स नोट 50एक्स 5जी प्लस फोन को खरीदने में अपनी दिलचस्पी दिखा रहे हैं। जब बजट कैटेगरी में इतने धाकड़ फीचर्स मिलते हैं, तो कोई भी इस फोन का दीवाना बन सकता है। Flipkart Sale में इसे 14999 रुपये के साथ सेल के लिए उपलब्ध कराया गया है। बजट कैटेगरी में हाईटेक फीचर्स से लैस इस मोबाइल पर 23 फीसदी की छूट मिल रही है। ऐसे में फोन का दाम गिरकर 11499 रुपये रह जाता है। इस डील में 3500 रुपये रुपये की जबरदस्त छूट मिल सकती है। इसे अलावा अगर आप फ्लिपकार्ट सेल में इसे खरीदने के लिए सही टाइम पर पहुंच गए, तो बैंक ऑफर्स का भी मुनाफा भी मिल सकता है।

Photo Credit: Flipkart
स्पेक्सइनफिनिक्स नोट 50एक्स 5जी प्लस
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 7300 Ultimate
डिस्प्ले6.67 इंच
रैम-स्टोरेज6GB-128GB
बैटरी5500mAh 
रियर कैमरा50MP+ AI लेंस
सेल्फी कैमरा8MP 

इनफिनिक्स नोट 50एक्स 5जी प्लस को विशेष बनाएगी मिलिट्री ग्रेड ड्यूरेबिलिटी

अक्सर देखने को मिलता है कि स्मार्टफोन हाथ से फिसल जाता है और टूट जाता है। मगर Infinix Note 50x 5G+ के साथ ऐसा नहीं होगा। फोन मेकर ने इसे मिलिट्री ग्रेड ड्यूरेबिलिटी के साथ उतारा है। ऐसे में इसकी बिल्ड क्वॉलिटी काफी मजबूत है। ऐसे में जिनके हाथ से फोन फिसलता रहता है, उनके लिए यह फोन परफेक्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। Flipkart Sale में इसे 3 कलर विकल्पों के साथ उपलब्ध कराया गया है। फ्लिपकार्ट सेल में इसके धांसू फीचर्स की जानकारी दी गई है। इस फोन में 6GB RAM के साथ 128GB की इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है।

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories