सोमवार, दिसम्बर 8, 2025
होमटेकFlipkart Buy Buy 2025 Sale: सबसे बड़ी डील! Samsung Galaxy F36 5G...

Flipkart Buy Buy 2025 Sale: सबसे बड़ी डील! Samsung Galaxy F36 5G फोन पर बंपर सेविंग, जिंदगी आसान कर देंगे धांसू एआई फीचर्स

Date:

Related stories

Flipkart Buy Buy 2025 Sale: साल के अंतिम महीने में ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म पर आकर्षक सेल शुरू हो जाती है। ऐसे में फ्लिपकार्ट बाय बाय 2025 सेल काफी लोगों को लुभा रही है। 5 से 10 दिसंबर 2025 तक चलने वाली इस सेल में कई स्मार्टफोन्स पर जबरदस्त छूट मिल रही है। इसमें सैमसंग गैलेक्सी एफ36 5जी का नाम भी शामिल है। इस पर बढ़िया डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसमें यूजर्स की मदद के लिए धाकड़ एआई खूबियों को भी जोड़ा गया है।

Flipkart Buy Buy 2025 Sale में सैमसंग गैलेक्सी एफ36 5जी मोबाइल पर धांसू छूट

सैमसंग गैलेक्सी एफ36 5जी मोबाइल को फ्लिपकार्ट बाय बाय 2025 सेल में 35 फीसदी की छूट के साथ उतारा गया है। इस फोन का असली दाम 29999 रुपये है, मगर डील के तहत इसे 19499 रुपये में लिस्ट किया गया है। ऐसे में ग्राहकों की हजारों रुपये की सेविंग हो सकती है। साथ ही कैशबैक, बैंक डिस्काउंट और पार्टनर डील्स का भी बेनिफिट उठा सकते हैं।

इसके अलावा, शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट इस फोन पर 15350 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दे रही है। इसका लाभ उठाने के लिए यूजर्स को पहले अपने एरिया का पिनकोड डालकर चेक करना होगा। अगर ऑफर उपलब्ध रहता है, तो मांगी गई सभी जानकारी देनी होगी। साथ ही एक सही कंडीशन में पुराना फोन जमा करना होगा।

Photo Credit: Flipkart

सैमसंग गैलेक्सी एफ36 5जी में मिलती हैं आकर्षक एआई खूबियां

उधर, सैमसंग गैलेक्सी एफ36 5जी मोबाइल के स्पेक्स की बात करें, तो इसमें काफी आकर्षक फीचर्स मिलते हैं। इसमें ढेर सारे एआई फीचर्स जोड़े गए हैं। स्नैप हाई-फाई, एडिट हाय-फाई, सर्च हाई-फाई, टॉक हाई-फाई, फ्लेक्स हाई-एफ एफएआई, ब्रेस हाय-एफएआई, प्ले हाई-एफएआई, चार्ज हाई-एफएआई समेत कई एआई फीचर्स मिलते हैं।

स्पेक्ससैमसंग गैलेक्सी एफ36 5जी
प्रोसेसरसैमसंग एक्सिनोस 1380
रैम-स्टोरेज8GB-256GB
डिस्प्ले6.7 इंच
रिफ्रेश रेट120Hz
बैटरी5000mAh
रियर कैमरा50MP+8MP+2MP
सेल्फी कैमरा13MP

इसमें 6.7 इंच की सुपर एमोलेड डिस्प्ले के साथ 120Hz की रिफ्रेश रेट दी गई है। साथ ही गोरिल्ला ग्लास सुरक्षा मिलती है। इसमें सैमसंग एक्सिनोस 1380 प्रोसेसर दिया गया है। पावर के लिए 5000mAh की बैटरी और 25W का वायर्ड चार्जर आता है। बैक पैनल पर 50एमपी का प्राइमरी कैमरा, 8एमपी का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस और 2एमपी का मैक्रो कैमरा दिया गया है। आगे की तरफ 13एमपी का लेंस जोड़ा गया है।

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है।  DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे  DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories