Tuesday, April 29, 2025
HomeटेकFlipkart Sale: Apple iPhone 16 Pro Max, OnePlus 13R के अलावा इन...

Flipkart Sale: Apple iPhone 16 Pro Max, OnePlus 13R के अलावा इन 3 फोन पर दमदार बचत का आखिरी अवसर, जानें डिटेल्स

Date:

Related stories

Flipkart Sale: अभी एप्पल आईफोन 17 सीरीज का इंतजार थोड़ा लंबा है। ऐसे में आप Apple iPhone 16 Pro Max को सस्ते दाम पर अपना बना सकते हैं। जी हां, बिल्कुल, फ्लिपकार्ट सेल में Apple iPhone 16 Pro Max, OnePlus 13R 5G फोन के अलावा अन्य 3 धांसू मॉडलों को भी कम कीमत पर ऑनलाइन खरीदा जा सकता है। इस ऑफर में यूजर्स को डिस्काउंट के साथ एडिशनल बेनिफिट्स का लाभ भी मिल सकता है।

Flipkart Sale में Apple iPhone 16 Pro Max पर धमाकेदार डील

Apple iPhone 16 Pro Max को फ्लिपकार्ट सेल हैरान करने वाले ऑफर के साथ उतारा गया है। इस पर 6 फीसदी की छूट मिल रही है। ऐसे में इसे 144900 रुपये की बजाय 135900 रुपये में अपना बना सकते हैं। डील में इस वेरिएंट को 4.6 स्टार रेटिंग दी गई है। फोन को 4 कलर विकल्पों के साथ सेल के लिए उपलब्ध कराया गया है।

स्पेक्सApple iPhone 16 Pro Max
चिपसेटApple A18 Pro
डिस्प्ले6.9 इंच
बैटरी4685 mAh
रियर कैमरा48MP+48MP+12MP
सेल्फी कैमरा12MP
Flipkart Sale
Photo Credit: Flipkart

Flipkart Sale में OnePlus 13R 5G पर 11% का डिस्काउंट

OnePlus 13R 5G मोबाइल को फ्लिपकार्ट सेल से खरीदते हैं, तो सीधे तौर पर 11 प्रतिशत का लाभ हो सकता है। साइट पर इसका दाम 44999 रुपये रखा गया है। मगर डील में यूजर्स को 39993 रुपये का भुगतान करना होगा। साइट पर इसे 4.5 स्टार रेटिंग मिली हुई है।

स्पेक्सOnePlus 13R 5G
चिपसेटQualcomm Snapdragon 8 Gen 3
डिस्प्ले6.78 इंच
बैटरी6000mAh
रियर कैमरा50MP+8MP+50MP
सेल्फी कैमरा16MP
Flipkart Sale
Photo Credit: Flipkart

Vivo Y200 5G को 37 फीसदी कम दाम पर करें बुक

Vivo Y200 5G स्मार्टफोन को Flipkart Sale में 37 फीसदी की दमदार बचत के साथ पोस्ट किया गया है। फ्लिपकार्ट सेल में इसकी MRP 28999 रुपये निर्धारित की गई है। हालांकि, डील के तहत इसे खरीदने के लिए 17999 रुपये ही चुकाने होंगे। वेबसाइट पर इस फोन को 4.4 स्टार रेटिंग दी गई है।

स्पेक्सVivo Y200 5G
चिपसेटQualcomm Snapdragon 4 Gen 1
डिस्प्ले6.67 इंच
बैटरी4800mAh
रियर कैमरा64MP+2MP
सेल्फी कैमरा16MP
Photo Credit: Flipkart

Google Pixel 8a पर 28% की सेविंग का चांस

Google Pixel 8a प्रीमियम फोन को Flipkart Sale में 28 कम दाम पर बेचा जा रहा है। फ्लिपकार्ट सेल में इसकी प्राइस 52999 रुपये रखी है। मगर डील के साथ इसका दाम गिरकर 37999 रुपये रह जाता है। यूजर्स ने इस फोन को 4.3 स्टार रेटिंग दी है।

स्पेक्सGoogle Pixel 8a
चिपसेटGoogle Tensor G3
डिस्प्ले6.1 इंच
बैटरी4492mAh
रियर कैमरा64MP+13MP
सेल्फी कैमरा13MP
Photo Credit: Flipkart

Moto edge 50 Pro 5G पर 28% की धांसू छूट

Moto edge 50 Pro 5G मोबाइल ट्रेंड में काफी छाया रहता है। Flipkart Sale में इसे 28 फीसदी की छूट पर पेश किया गया है। इस फोन की असली कीमत 41999 रुपये है। डील में इसे लेने के लिए 29999 रुपये देने होंगे। यूजर्स ने इस फोन को 4.4 स्टार रेटिंग दी है।

स्पेक्सMoto edge 50 Pro 5G
चिपसेटQualcomm Snapdragon 7 Gen 3
डिस्प्ले6.7 इंच
बैटरी4500mAh
रियर कैमरा50MP+13MP+10MP
सेल्फी कैमरा50MP
Photo Credit: Flipkart

फ्लिपकार्ट सेल से खरीदना चाहिए नया फोन?

कई बार देखा जाता है कि ऑनलाइन साइट्स पर सेल चल रही होती है या फिर कोई कमाल का ऑफर उपलब्ध होता है। मगर लोगों को उसकी जानकारी नहीं होती है। ऐसे में अगर आप अपने लिए या फिर किसो को नया फोन दिलवाना चाहते हैं, तो ऊपर बताए गए विकल्पों में से किसी का चयन कर सकते हैं। Flipkart Sale में इन पर कैश डिस्काउंट का लाभ भी मिलने की उम्मीद है।

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories