Foxconn India iPhone Factories: आईफोन की सबसे बड़ी निर्माता कंपनियों में से एक Foxconn भारत में स्थित चीन के इंजीनियरों और टेक्नीशियंस को घर भेज रहा है, TOI की एक रिपोर्ट के मुताबिक चीनी सरकार इंडिया से अपने इंजीनियरों को वापस बुला रहा है। यह कहना गलत नहीं होगा कि भारत की बढ़ती साख को देख चीन को मिर्ची लग रही है, जिससे चीन अपने इंजीनियरों को वापस बुला रहा है (Foxconn India iPhone Factories)। इससे पहले भी लगातार भारत में रह रहे चीन के इंजीनियरों और टेक्नीशियंस वापस चीन जा चुके है। करीब 300 चीन के इंजीनियरों और टेक्नीशियंस अपने देश वापस जा रहा है। माना जा रहा है कि इससे iphone 17 में देरी हो सकती है, और प्रोडक्शन पर भी इसक असर पड़ सकता है। आईए जानते है इससे जुड़ी सभी अहम जानकारी।
Foxconn India iPhone Factories प्रोडक्शन का बढ़ा संकट
आईफोन भारत में अपना व्यापार को बढ़ाने की सोच रहा है कि इसी बीच भारत में स्थित आईफोन निर्माता कंपनी Foxconn को तगड़ा झटका लगा है। गौरतलब है कि करीब 300 चीनी इंजीनियर भारत की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स को छोड़कर चीन वापस जा रहे है। गौरतलब है कि चीनी इंजीनियरों की वापसी से भारत की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स में टेक्निकल स्किल गैप पैदा हो सकता है। क्योंकि कई सालों से आईफोन का प्रोडक्शन चीन में ही हो रहा था, ऐसे में iPhone बनाने का जितना अनुभव है चीनी कर्मचारियों के पास उतना फिलहाल भारतीयों के पास नहीं है, जो एक चिंता का विषय बना हुआ है। माना जा रहा है कि Foxconn India iPhone Factories में बन रहे iphone 17 प्रोडक्शन में देरी हो सकती है।
भारत की बढ़ती साख देख चीन को लगी मिर्ची
भारत में लगातार विदेश निवेश के कारण चीन समेत कई देशों की नींद उड़ गई है। भारत की बढ़ती साख को देख चीन को मिर्ची लग रही है। ब्लूमबर्ग न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, बीजिंग के अधिकारियों ने भारत और दक्षिण-पूर्व एशिया में प्रौद्योगिकी हस्तांतरण और कुशल श्रम निर्यात को प्रतिबंधित करने के लिए विनियामक एजेंसियों और स्थानीय सरकारों पर चुपचाप दबाव डाला है। इस समन्वित प्रयास का उद्देश्य बढ़ते अमेरिकी-चीन व्यापार तनाव के बीच चीनी कंपनियों को प्रतिस्पर्धी देशों में विनिर्माण क्षमताओं को स्थानांतरित करने से रोकना है। माना जा रहा है कि 300 इंजीनियरों और टेक्नीशियंस की चीन वापसी से iphone 17 की प्रोडक्शन में कमी आ सकती है, और इसके लॉन्च में भी देरी हो सकती है। हालांकि अब देखना होगा कि Foxconn का अगला कदम क्या होता है (Foxconn India iPhone Factories)।