सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमटेकGoogle AI Mode: सर्च में सबसे ज्यादा पावरफुल AI मोड से बदल...

Google AI Mode: सर्च में सबसे ज्यादा पावरफुल AI मोड से बदल जाएगा यूजर एक्सपीरियंस, पलक झपकते ही मिलेगा कठिन सवालों का जवाब

Date:

Related stories

Artificial Intelligence: ये हैं 5 मुफ्त AI ऐप्स जो 2025 में आपको बंपर कमाई करने में कर सकते हैं मदद; यहां जानें पूरी डिटेल

Artificial Intelligence: एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की पहुंच आजकल...

Google AI Mode: एआई ने धीरे-धीरे लोगों की लाइफ काफी आसान बना दी है। घर बैठे कोई सामान ऑर्डर करना हो या फिर किसी दूर की जगह की लाइव हलचल देखनी हो, आप आसानी से कर सकते हैं। मगर कई बार जहन में ऐसे सवाल आते हैं, जिनके बारे में थोड़ी सी जानकारी होती है। कई बार कोई कठिन सवाल होता है, जिसका जवाब गूगल यानी सबसे अधिक इस्तेमाल होने वाले सर्च इंजन के पास भी नहीं होता है। मगर अब गूगल एआई मोड आ गया है। जी हां, गूगल ने आधिकारिक तौर पर इंडिया में गूगल एआई मोड को लाइव कर दिया है।

Google AI Mode काफी कम टाइम में दे सकता है कठिन सवाल का जवाब

अगर आप बहुत जिज्ञासु हैं और हर टाइम किसी न किसी विषय के बारे में खोजबीन करते रहते हैं, तो गूगल एआई मोड आपके काफी काम आ सकता है। टेक कंपनी गूगल ने अपने एडवांस एआई मोड को इस तरह से डेवलेप किया है कि यह जटिल से जटिल प्रश्न का उत्तर कुछ ही सेकेंड में दे सकता है। अगर आपके मन में कोई सवाल है, मगर वह आधा-अधूरा है, तो भी आप उसे गूगल एआई मोड के जरिए सर्च करके जान सकते हैं।

गूगल एआई मोड सिर्फ इस भाषा में उपलब्ध

गूगल ने अपने ब्लॉग पोस्ट में बताया है, ‘कल्पना कीजिए कि आप अपने मन में जो भी सवाल है, उसे पूछ सकते हैं, चाहे वह सवाल कितना भी जटिल या बहुस्तरीय क्यों न हो, और तुरंत ही आपको एक व्यापक, AI-संचालित उत्तर मिल जाए जो उन्नत तर्क का उपयोग करके विषय को खोलता है, जिसमें आवश्यक विवरण और खोज करने के लिए लिंक शामिल हैं। अब, आप AI मोड के साथ इसका प्रत्यक्ष अनुभव कर सकते हैं, जो हमारा अब तक का सबसे शक्तिशाली AI खोज अनुभव है।’

बता दें कि इस साल मई 2025 में Google I/O 2025 इवेंट आयोजित किया गया था। ऐसे में Google AI Mode को भारत में लाने से पहले गूगल इसे अमेरिका में एक एक्सपेरिमेंट के तौर पर पेश कर चुका है। गूगल लैब्स के इस फीचर को काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली। ऐसे में गूगल 24 जून 2025 से गूगल एआई मोड को इंडिया में लाइव कर रहा है। फिलहाल गूगल एआई मोड अंग्रेजी भाषा में ही उपलब्ध है।

गूगल एआई मोड में मिलेगी एडवांस रीजनिंग

टेक कंपनी ने अपने ब्लॉग पोस्ट में बताया है कि Google AI Mode हमारी सबसे पावरफुल एआई खोज है। इस फीचर में यूजर्स को एडवांस रीजनिंग के साथ मल्टीमोडिलिटी की सुविधा मिलती है। यानी यूजर्स के पास जानने के लिए पहले से अधिक विकल्प होते हैं। गूगल एआई मोड के तहत यूजर्स को कई लिंक प्रदान किए जाते हैं, ताकि यूजर उस विषय के बारे में गहराई से जानकारी हासिल कर सके। गूगल के मुताबिक, गूगल एआई मोड के जरिए किसी भी 2 प्रोडक्ट के बीच आसानी से तुलना की जा सकेगी। साथ ही किसी ट्रिप पर जाने का प्लान भी काफी कम टाइम में पूरी की जा सकती है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories