Google Chrome Browser: साल 2024 में एक नहीं, बल्कि कई बार गूगल क्रोम ब्राउजर पर हमला हुआ है। भारत समेत दुनियाभर में गूगल क्रोम का जमकर इस्तेमाल होता है। मगर हैकर्स Google Chrome पर साइबर अटैक करके उनका कीमती डेटा चुरा लेते हैं। हाल ही में हैकर्स ने गूगल वेब स्टोर के टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन यानी 2FA को बाईपास किया है। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि हैकर्स ने कुछ ऐसे खतरनाक कोड्स का इस्तेमाल किया है, जिनकी वजह से सैकड़ों Chrome Web Store यूजर्स का डेटा एक बार फिर निशाने पर आ गया है।
Google Chrome Browser पर हैकर्स का अटैक
कई हालिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि हैकर्स ने गूगल क्रोम ब्राउजर पर अटैक किया है। इस संबंध में भारत सरकार ने Chrome Browser का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को सतर्क किया है। सरकारी एजेंसी CERT-In ने क्रोम ब्राउजर यूजर्स को चेतावनी में कहा है कि Chrome Web Store पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है।
ऐसे में गूगल क्रोम चलाने वाले फौरन हरकत में आ जाएं। CERT-In के लेटेस्ट अलर्ट से लाखों Google Chrome यूजर्स अपनी प्राइवेसी को लेकर परेशान हो गए हैं। आगे खबर में जानिए हैकर्स किस तरह से बार-बार यूजर्स के डेटा को चोरी कर रहे हैं।
Google Chrome Browser के डेटा पर बार-बार सेंध क्यों?
रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि गूगल क्रोम की सेफ्टी को तोड़कर हैकर्स अटैक को अंजाम देते हैं। अगर आप भी गूगल क्रोम ब्राउजर का इस्तेमाल करते हैं तो आपको पता होगा Google Chrome Browser पर हैकर्स का हमला पहली बार नहीं हुआ है। इससे पहले भी Chrome Web Store से डेटा की सेंधमारी हुई है। ऐसे में गूगल वेब स्टोर का इस्तेमाल करने वाले परेशान हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें हैकर्स टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन यानी 2FA प्रोटेक्शन को तोड़कर Google Chrome के अनमोल डेटा तक पहुंच जाते हैं। कई रिपोर्ट्स में यह भी बताया जा रहा है कि हैकर्स इसमें फिशिंग तकनीक का सहारा लेते हैं। उधर, यूजर्स के डेटा को चुराकर हैकर्स उसे डार्कवेब पर डाल देते हैं। बाद में इसके जरिए मोटी कमाई की जाती है। कई बार डेटा को अच्छी कीमत पर बड़ी-बड़ी कंपनियों को बेच दिया जाता है।
Google Chrome पर सेफ्टी में काम आएंगे ये टिप्स
अगर आप गूगल क्रोम का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए बेहद जरूरी है कि Google Chrome Browser को हैकर्स से सुरक्षित रखा जाए। इसके लिए गूगल क्रोम ब्राउजर पर कुछ खास कदम उठाने होंगे।
- गूगल वेब स्टोर को हैकर्स की नजर से दूर रखने के लिए अपने ब्राउजर को हमेशा नए सॉफ्टवेयर से अपडेट रखें।
- Chrome Web Store की सेफ्टी के लिए जरूरी है कि यूजर्स Chrome Browser में लॉगइन की गतिविधियों पर खास नजर बनाकर रखें। अगर इसमें किसी भी तरह का कुछ संदेह होता है तो फौरन उसकी रिपोर्ट करें।
- वहीं, क्रोम ब्राउजर के मौजूदा पासवर्ड को बदलकर एक पासवर्ड तैयार करें।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।