Monday, May 19, 2025
HomeटेकGoogle New Logo: 1 दशक बाद क्यों बदल गया गूगल का 'लोगो'?...

Google New Logo: 1 दशक बाद क्यों बदल गया गूगल का ‘लोगो’? Google I/O 2025 मेगा इवेंट से है कुछ खास कनेक्शन!

Date:

Related stories

Google New Logo: दुनियाभर में राज करने वाला सर्च इंजन यानी गूगल अब बदल गया है। जी हां, आपने सही पढ़ा। गूगल ने आधिकारिक तौर पर अपने लोगो में बदलाव किया है। गूगल नए लोगो में ‘G’ अक्षर में नया लुक दिया गया है। गूगल में अभी तक 4 रंग ब्लॉक में बंटे हुए थे, जिसमें लाल, पीला, नीला और हरा कलर नजर आता है। मगर अब टेक कंपनी ने इन रंगों को सॉफ्ट किया है। बता दें कि गूगल की तरफ से ‘लोगो’ में बदलाव को लेकर कुछ भी औपचारिक तौर पर नहीं बताया गया है।

Google New Logo से इन पर नहीं पड़ेगा प्रभाव

वहीं, 9to5Google रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल नया लोगो सर्च ऐप के जरिए iOS यूजर्स के लिए रोल आउट किया गया है। इसके साथ ही गूगल एंड्रॉयड बीटा ऐप के 16.18 वर्जन में एंड्रॉयड यूजर्स को भी नजर स्टार्ट हो गया है। गूगल के लोगो में बदलाव गूगल की जीमेल और मैप्स सर्विस में नहीं दिखा है। रिपोर्ट के अनुसार, गूगल के इस नए बदलाव का सर्च इंजन और गूगल के इनबिल्ट फंक्शन्स पर किसी तरह का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि टेक कंपनी ने लगभग 10 साल यानी 1 दशक बाद अपने लोगो में बदलाव किया है।

Google New Logo को क्यों बदला गया?

9to5Google रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल नया लोगो को 2025 के बाद बदला गया है। इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह है एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के साथ तेजी से इंटीग्रेशन होना। बीते एक दशक के दौरान गूगल ने जेमिनी एआई समेत कई खास बदलाव किए हैं। इसमें एआई असिस्टेंस को जोड़ना और नए लोगो में ग्रेडिएंट कलर्स को शामिल करना यूजर्स को प्रभावित कर सकता है। इसके साथ ही कई अन्य रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि गूगल ने अपनी ब्रान्डिंग को मजबूत बनाने के लिए लोगो में चेंज किया है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि गूगल के नए लोगो पर यूजर्स की क्या प्रतिक्रिया आती है।

गूगल नया ‘लोगो’ का Google I/O 2025 इवेंट से खास कनेक्शन!

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टेक कंपनी ने Google New Logo को ऐसे समय में पेश किया है, जब Google I/O 2025 मेगा इवेंट बस कुछ दिन ही दूर है। Google I/O 2025 मेगा इवेंट 20 और 21 मई 2025 को आयोजित किया जाएगा। इस मेगा इवेंट के दौरान एंड्रॉयड 16, गूगल जेमिनी एआई के नए फीचर्स के साथ कई बड़े ऐलान होने की संभावना है। वहीं, यह भी दावा किया गया है कि गूगल के नए लोगो का मेगा इवेंट से कुछ खास कनेक्शन हो सकता है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories