Google Pixel 10 5G: गूगल के स्मार्टफोन सैमसंग और आईफोन को सीधी टक्कर देते हैं। इनका एआई , कैमरा और बैटरी टेक मार्केट में तहलका मचाए हुए है। अगर आप भी गूगल के स्मार्टफोन को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो अमेजन फ्रीडम फेस्टिवल सेल से बेस्ट कोई दूसरा विकल्प हो ही नहीं सकता है। क्योंकि यहां पर ये 79999 रुपए वाला फोन 11030 में मिल सकता है। अमेजन की इस शानदार डील का लाभ कोई भी उठा सकता है। लेकिन इसके लिए उसे सभी टर्म और कंडीशन को पूरा करना पड़ेगा।
Google Pixel 10 5G स्मार्टफोन को अमेजन फ्रीडम फेस्टिवल सेल से 11030 रुपए में कैसे खरीदें?
Google Pixel 10 5G फोन पर अमेजन फ्रीडम फेस्टिवल सेल 12 फीसदी की छूट दे रहा है। इस ऑफर के बाद आपको ये 79999 रुपए की जगह 70700 रुपए में मिलेगा। यहां पर ग्राहक के 9299 रुपए बचेंगे।

अगर आपके पास एसबीआई का कार्ड है तो तुरंत ही 10 फीसदी की छूट यानी की 7070 का डिस्काउंट पा सकते हैं। इस डील के बाद आपको ये 63630 रुपए में मिल सकता है। इस फोन पर 52600 रुपए का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है। पुराना फोन एक्सचेंज के बाद आप इसे सिर्फ 11030 रुपए में ले सकते हैं। लेकिन इसके लिए अमेजन की सभी टर्म और कंडीशन को पूरा करना पड़ेगा। गूगल पिक्सल 10 फोन पर मिल रहे इस शानदार ऑफर का लाभ ले सकते हैं।
गूगल पिक्सल 10 फोन की खासियत
गूगल पिक्सल 10 फोन की खासियत पर नजर डालें तो Google Tensor G5 जैसी चिप मिली हुई है। ये गूगल का सबसे पावरफुल प्रोसेसर है। इसके कैमरे में इन बिल्ट AI – Gemini मिलता है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम के साथ 5x टेलीफ़ोटो लेंस और 20x तक सुपर रेज़ोल्यूशन जूम मिलता है। इसकी मदद से रात और अंधेरे में क्लीन और क्लियर फोटोज को क्लिक किया जा सकता है ।Google Pixel 10 5G फोन में सेफ्टी के लिए स्क्रैच-रेसिस्टेंट कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 दिया गया है। इसका Actua डिस्प्ले आंखों के लिए काफी सुरक्षित है। ये धूस और पानी से भी इस फोन को बचाकर रखता है।
गूगल पिक्सल 10 फोन के फीचर्स
फीचर | गूगल पिक्सल 10 फोन |
स्टोरेज | 12 GB रैम के साथ 256 GB की स्टोरेज मिल रही है। |
डिस्प्ले | 6.3 इंच की Quad HD+ डिस्प्ले दी गई है। |
कैमरा | 48MP, 13MP, 10.8MP और 10.5MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। |
बैटरी | 4970 mAh बैटरी से लैस है। |
प्रोसेसर | Tensor G5 Processor पर चलता है। |
ऑपरेटिंग सिस्टम | Android 16 का ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है। |
Google Pixel 10 5G फोन पर मिल रहा ये ऑफर सीमित समय के लिए है। जिसे कभी भी बदला जा सकता है। गूग ल के इस फोन को लेकर गूगल पर कुछ सवाल पूछे जाते हैं। जैसे-
गूगल पिक्सल 10 फोन की भारत में कीमत क्या है?
इस फोन को 79999 रुपए में खरीद सकते हैं।
क्या गूगल पिक्सेल 10 ड्यूल सिम?
डुअल सिम डुअल के साथ आता है।
डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।