शनिवार, नवम्बर 15, 2025
होमटेकGoogle Pixel 10 Pro Fold 5G: एआई खूबियों से लैस फ्लैगशिप फोन...

Google Pixel 10 Pro Fold 5G: एआई खूबियों से लैस फ्लैगशिप फोन पर हजारों रुपये की छूट उठाने का सुनहरा मौका, डील जानकर खुशी से उछल पड़ेंगे आप!

Date:

Related stories

Google Pixel 10 Pro Fold 5G: गूगल अपने प्रीमियम फोन्स के लिए टेक इंडस्ट्री में लोकप्रिय है। ऐसे में अगर आलीशान आईफोन को कोई टक्कर दे सकता है, तो वो है गूगल पिक्सल का धांसू फोन। ऐसे में अगर आप भी गूगल पिक्सल मोबाइल को लेने की सोच रहे हैं, तो गूगल पिक्सल 10 प्रो फोल्ड 5जी फोन जबरदस्त छूट के साथ बेचा जा रहा है। जी हां, इस फ्लैगशिप फोन पर कोई शॉपिंग वेबसाइट नहीं, बल्कि फोन मेकर खुद ही आधिकारिक तौर पर तगड़ी सेविंग का विकल्प प्रदान कर रहा है। इस फोन की डिस्प्ले ही नहीं, बल्कि एआई स्पेक्स से लेकर कैमरा तक काफी जानदार देखने को मिकता है।

Google Pixel 10 Pro Fold 5G पर उठाएं हजारों रुपये की छूट

फोन कंपनी ने अपने ऑफिशियल पेज पर बताया है कि गूगल पिक्सल 10 प्रो फोल्ड 5जी फोन को 172999 रुपये के साथ लिस्ट किया गया है। मगर इस पर 10000 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा, 5000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस दिया जाएगा। इस तरह से ग्राहकों को इस प्रीमियम मोबाइल पर हजारों रुपये की बचत हो सकती है। मगर इस डील का लाभ लेने के लिए कंपनी की कुछ शर्तों को पूरा करना होगा।

Photo Credit: Google

गूगल पिक्सल 10 प्रो फोल्ड 5जी को खास बनाते हैं एआई स्पेक्स

कंपनी ने बताया है कि गूगल पिक्सल 10 प्रो फोल्ड 5जी मोबाइल में अब तक का सबसे बेस्ट एआई टेक दिया गया है। इसमें जेमिनी का सबसे एडवांस एआई असिस्टेंस जोड़ा गया है। इससे यूजर्स को काफी सहायता मिलती है। साथ ही कंपनी ने एआई फोटो टूल और प्रो लेवल परफॉर्मेंस के लिए हाईटेक प्रोसेसर को भी शामिल किया है। इसकी टेंसर जी5 चिपसेट और एंड्रॉयड 16 ओएस का धाकड़ सपोर्ट किसी को भी अपना दीवाना बना सकता है।

स्पेक्सगूगल पिक्सल 10 प्रो फोल्ड 5जी
प्रोसेसरटेंसर जी5
रैम-स्टोरेज16GB-128GB
डिस्प्ले8 इंच-6.4 इंच
रिफ्रेश रेट120Hz
बैटरी5015mAh
चार्जर30W
रियर कैमरा48MP+10.5MP+10.8MP
सेल्फी कैमरा10MP+10MP

फ्लैगशिप फोन में धूम मचाता है डबल सेल्फी कैमरा

प्रीमियम मोबाइल गूगल पिक्सल 10 प्रो फोल्ड 5जी में 8 इंच की मुख्य डिस्प्ले, 120 हर्ट्स की रिफ्रेश रेट और बैजल लैस पंच होल डिस्प्ले दिया गया है। वहीं, इसकी कवर स्क्रीन पर 6.4 इंच की ओएलईडी डिस्प्ले दी गई है। कंपनी ने इसमें गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ बढ़िया ब्राइटनेल लेवल दिया है। फोन में 5015mAh की बैटरी के साथ 30W का वायर्ड फास्ट चार्जर भी शामिल किया है। इसके रियर में 48एमपी का मेन कैमरा, 10.5 एमपी का अल्ट्रावाइड सेंसर और 10.8 एमपी का टेलीफोटो लेंस दिया गया है। सामने की तरफ, 10एमपी का डबल सेल्फी कैमरा जोड़ा गया है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories