गुरूवार, अक्टूबर 16, 2025
होमटेकGoogle Pixel 10 Pro Fold: भूल जाइए Samsung और Vivo के फोल्डेबल...

Google Pixel 10 Pro Fold: भूल जाइए Samsung और Vivo के फोल्डेबल स्मार्टफोन, धांसू बैटरी के साथ मिलेगा 11MP का सेल्फी कैमरा; लीक में प्राइस का खुलासा

Date:

Related stories

Google Pixel 10 Pro Fold: गूगल पिक्सल स्मार्टफोन अपनी पावर परफॉर्मेंस, कैमरा और सेफ्टी खूबियों के लिए लोकप्रिय हैं। ऐसे में अपकमिंग गूगल फोल्डेबल फोन आते ही मार्केट में तहलका मचा सकता है। आगामी गूगल पिक्सल 10 प्रो फोल्ड स्मार्टफोन में कई सारी ऐसी खूबियों को जोड़ा सकता है, जो Samsung और Vivo के हालिया फोल्डेबल स्मार्टफोन में नहीं मिलती हैं। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट्स में गूगल पिक्सल 10 प्रो फोल्ड स्मार्टफोन को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है।

Google Pixel 10 Pro Fold Price in India

कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपकमिंग गूगल पिक्सल 10 प्रो फोल्ड की इंडिया में कीमत 179999 रुपये होने की आशंका है। हालांकि, इसका सटीक दाम आधिकारिक लॉन्च के साथ ही सामने आ सकता है।

Google Pixel 10 Pro Fold Release Date in India

सोशल मीडिया पर कई पोस्ट में दावा किया गया है कि अपकमिंग गूगल पिक्सल 10 प्रो फोल्ड की इंडिया में रिलीज डेट 20 अगस्त 2025 हो सकती है। मगर अभी तक कोई ऑफिशियल सूचना सामने नहीं आई है।

गूगल पिक्सल 10 प्रो फोल्ड बढ़ाएगा Samsung और Vivo की टेंशन?

कई लीक रिपोर्ट्स में बताया गया है कि आगामी Google Pixel 10 Pro Fold स्मार्टफोन का सीधा मुकाबला Samsung Galaxy Z Fold 7 और Vivo X Fold 5 के साथ होगा। ऐसे में गूगल पिक्सल 10 प्रो फोल्ड स्मार्टफोन आते ही Samsung और Vivo के इन फोल्डेबल स्मार्टफोन की मार्केट बिगड़ सकती है।

स्पेक्सगूगल पिक्सल 10 प्रो फोल्ड की संभावित खूबियां
चिपसेटTensor G5
ओएसएंड्रॉयड 16
रैम-स्टोरेज12GB-512GB
डिस्प्ले8 इंच-6.5 इंच
रिफ्रेश रेट120Hz
बैटरी4800mAh
रियर कैमरा50MP+48MP+48MP
सेल्फी कैमरा11MP

गूगल पिक्सल 10 प्रो फोल्ड में मिलेगा 11MP का सेल्फी सेंसर

लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अपकमिंग गूगल पिक्सल 10 प्रो फोल्ड में धाकड़ बैटरी देखने को मिल सकती है। इसमें 4800mAh की बैटरी के साथ 25W का फास्ट चार्जर धूम मचा सकता है। वहीं, रियर में 50MP का मेन कैमरा, 48MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 48MP का टेलीफोटो लेंस दिया जा सकता है। आगे की तरफ, 11MP का सेल्फी सेंसर मिलने की संभावना है। फोन मेकर इस फोन में बाहर की ओर 6.5 इंच की स्क्रीन और इनर डिस्प्ले में 8 इंच की डिस्प्ले एंट्री ले सकती है। इसमें Tensor G5 चिपसेट के साथ एंड्रॉयड 16 ओएस का सपोर्ट आने की आशंका है। हालांकि, अभी तक गूगल ने कुछ भी कंफर्म नहीं किया है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories