Home टेक Google Pixel 10 Pro: रात में फोटो खींचना हो या करना हो...

Google Pixel 10 Pro: रात में फोटो खींचना हो या करना हो मल्टीटास्किंग, गूगल का ये Smartphone iPhone और Samsung को क्या दे पाएगा टक्कर? जानें लीक फीचर्स

Google Pixel 10 Pro फोन को बहुत जल्द पेश किया जा सकता है। इस Smartphone को लेकर कहा जा रहा है कि, ये iPhone और Samsung जैसी बड़ी कंपनियों के प्रीमियम फोन को टक्कर दे सकता है। लॉन्च से पहले इसके लीक फीचर्स जानें।

0
Google Pixel 10 Pro
Google Pixel 10 Pro: संभावित Picture Credit: X

Google Pixel 10 Pro: गूगल अपनी मोस्ट अवेटेड Google Pixel 10 series को इस साल के अंत तक लॉन्च कर सकता है। इस सीरीज में Google Pixel 10 , Google Pixel 10 Pro और Google Pixel 10 Pro XL जैसे शानदार मॉडल लॉन्च हो सकते हैं। इस हाईटेक सीरीज का सबसे बेहतरीन फोन Google Pixel 10 Pro को माना जा रहा है। यही वजह है कि, ये इतनी सुर्खियां बटोर रहा है। ऐसा कहा जा रहा है कि, इसमें बेहतरीन कैमरे के साथ पावर फुल प्रोसेसर और ऑपरेटिंग सिस्टम मिल सकता है। जिसकी वजह से ये iPhone और Samsung के लिए मुसीबत खड़ी हो सकती है।

Google Pixel 10 Pro के ये संभावित Specification क्या दे पाएंगे iPhone और Samsung को टक्कर?

गूगल पिक्सल 10 प्रो की कीमत, फीचर्स और लॉन्च डेट को लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी तो उपलब्ध नहीं है। लेकिन लीक खबरों में दावा किया जा रहा है कि, इसमें 6.3-inch AMOLED LTPO की डिस्प्ले मिल सकती है। फोन की सुरक्षा के लिए इसमें Gorilla Glass Victus 2 ग्लास को जोड़ा जा सकता है। फोन की परफॉर्मेंस सुधारने के लिए इसमें Tensor G5 chipset मिल सकता है। खबरों की मानें तो इसमें 47,00 mAh की बैटरी मिल सकती है। दावा तो यहां तक किया जा रहा है कि, Saver mode में ये 100 घंटों तक चल सकती है। परफॉर्मेंस सुधारने के लिए इसमें Tensor G5 Processor दिया जा सकता है।

Google Pixel 10 Pro फोन में शानदार फोटोग्राफी और वीडियो ग्राफी के लिए इसमें
50MPsensor, 48MP Telephoto Lens दिया जा सकता है। 48 Megapixel Ultrawide Camera दिया जा सकता है। इसमें Android 16 का ऑपरेटिंग सिस्टम मिलने की उम्मीद है। वहीं, इसके Artificial Intelligence को पहले से ज्यादा एडवांस बनाने के लिए इसमें Advanced AI features मिल सकते हैं।

Google Pixel 10 Pro के संभावित फीचर्स

फीचर Google Pixel 10 Pro
डिस्प्ले 6.3-inch AMOLED LTPO की डिस्प्ले मिल सकती है।
ऑपरेटिंग सिस्टम Android 16 का ऑपरेटिंग सिस्टम दिया जा सकता है।
प्रोसेसरTensor G5 Processor से लैस हो सकता है।
कैमरा50MP sensor, 48MP Telephoto Lens के साथ 48 Megapixel Ultrawide Camera दिया जा सकता है।
बैटरी 47,00 mAh की बैटरी मिल सकती है।

Google Pixel 10 Pro इस Smartphone की कीमत को लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं है लेकिन , लीक खबरों में दावा किया रहा है कि, ये 1 लाख से ऊपर की कीमत में आ सकता है।

Exit mobile version