Tuesday, April 29, 2025
HomeटेकGoogle Pixel 9A: 7 साल तक OS और सेफ्टी अपडेट, एस्ट्रोफोटोग्राफी, मैजिक...

Google Pixel 9A: 7 साल तक OS और सेफ्टी अपडेट, एस्ट्रोफोटोग्राफी, मैजिक एडिटर समेत ये AI खूबियां पलभर में बना सकती हैं दीवाना

Date:

Related stories

Google Pixel 9A: पिक्सल की 9 सीरीज में कुछ टाइम पहले ही नया सदस्य जोड़ा गया है। हम बात कर रहे हैं गूगल पिक्सल 9ए स्मार्टफोन की। इस फोन को लेकर इन दिनों काफी बेताबी देखी जा रही है। इसके पीछे की वजह साफ है कि अभी तक इसकी पहली सेल शुरू नहीं हुई है। जी हां, आपने सही पढ़ा। गूगल पिक्सल 9ए की पहली सेल 16 अप्रैल 2025 से शुरू होगी। ऐसे में पिक्सल फैन्स को इसकी सेल का बेसब्री से इंतजार है। अगर आप भी इस फोन को सेल से लेने की तैयारी कर रहे हैं, तो आपको एक बार Google Pixel 9A Specs से अवगत होना चाहिए। ताकि बाद में कोई पछतावा नहीं हो। गूगल पिक्सल 9ए के स्पेक्स किसी को भी पहली नजर में दीवाना बना सकते हैं।

Google Pixel 9A में मिलेगी 7 साल तक OS और सेफ्टी अपडेट

फोन मेकर ने गूगल पिक्सल 9ए स्मार्टफोन में Iris, Obsidian, Porcelain कलर्स को उतारा है। अगर आप पिक्सल फैन्स हैं, तो आपको गूगल पिक्सल 9ए लगभग समान लग सकता है। Google Pixel 9A Specs के तहत इसमें Tensor G4 चिपसेट को ही रखा है। हालांकि, इसमें लेटेस्ट ओएस एंड्रॉयड 15 ओएस का इस्तेमाल किया गया है। इसके साथ इस फोन में यूजर्स को 7 साल तक OS और सेफ्टी अपडेट दी जाएगी। इस सुविधा की वजह से यूजर्स को लंबे समय तक नए सॉफ्टवेयर का लाभ मिलेगा। इसके साथ ही सेफ्टी पैच भी मिलेंगे। गूगल पिक्सल 9ए के स्पेक्स काफी लोगों का दिल जीत सकते हैं।

स्पेक्सगूगल पिक्सल 9ए
चिपसेटTensor G4
रैम-स्टोरेज8GB-256GB
स्क्रीन6.3 इंच
बैटरी5100mAh
रियर कैमरा48MP+13MP
सेल्फी कैमरा13MP
रिफ्रेश रेट120Hz

गूगल पिक्सल 9ए की AI खूबियां पलभर में बना सकती है दीवाना

अगर आप किसी प्रीमियम स्मार्टफोन को तलाश रहे हैं, तो Google Pixel 9A आपको निराश नहीं करेगा। इस फोन के कैमरे में 48MP का प्राइमरी कैमरा, 13MP का अल्ट्रावािड कैमरा दिया है। मोबाइल के फ्रंट में 13MP का सेल्फी शूटर शामिल किया गया है। इसमें 4K वीडियो रिकॉर्डिंग के फीचर को जोड़ा गया है। मगर इस फोन में एस्ट्रोफोटोग्राफी का खास फीचर दिया गया है। यह आकाश में होने वाली खगोलीय घटनाओं को कैप्चर कर सकती है।

इसके अलावा टेक कंपनी ने इसमें मैजिक एडिटर, एआई क्रिएटिव, गूगल जेमिनी समेत कई एआई खूबियां दी गई हैं। Google Pixel 9A Specs के तहत इसमें 5100mAh की बैटरी मिलती है। साथ में 23W का फास्ट चार्जर धूम मचा सकता है। गूगल पिक्सल 9ए के स्पेक्स के तहत इसमें यूएसबी टाइप सी पोर्ट देखने को मिलता है। इसकी कीमत 49999 रुपये रखी गई है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories