Tuesday, April 29, 2025
HomeटेकXiaomi 15 Ultra: Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर मल्टीटास्किंग में देगा भरपूर साथ!...

Xiaomi 15 Ultra: Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर मल्टीटास्किंग में देगा भरपूर साथ! गेमर्स के लिए वरदान साबित हो सकती हैं ये स्पेशल खूबियां

Date:

Related stories

Xiaomi 15 Ultra: अगर स्मार्टफोन में मल्टीटास्किंग की कमाल की सुविधा मिले, तो फोन यूजर्स को काफी आसानी हो जाती है। अगर आप इन दिनों किसी मल्टीटास्किंग से लैस स्मार्टफोन तलाश रहे हैं, तो शाओमी 15 अल्ट्रा आपके लिए परफेक्ट च्वॉइस साबित हो सकता है। ऐसा इसलिए, क्योंकि शाओमी ने इस धाकड़ फोन में जानदार Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।

इस फोन के जरिए मल्टीटास्किंग का काम करने वाले अपने कार्यों को बेहद ही सरलता से पूरा कर सकते हैं। सोशल मीडिया पर अभी भी Xiaomi 15 Ultra Price in India को लेकर जबरदस्त तरीके से चर्चा चल रही है। शाओमी 15 अल्ट्रा की इंडिया में कीमत फ्लैगशिप कैटेगरी के हिसाब से रखी गई है।

Xiaomi 15 Ultra स्मार्टफोन मल्टीटास्किंग में देगा भरपूर साथ

मार्च 2025 में लॉन्च हुए शाओमी 15 अल्ट्रा फ्लैगशिप स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 8 Elite काफी दमदार परफॉर्मेंस प्रदान करता है। फोन मेकर ने दावा किया है कि इसमें Octa core (4.32 GHz, Dual Core + 3.53 GHz, Hexa Core) को शामिल किया गया है। ऑक्टा कोर एक सीपीयू है, जिसमें 8 कोर का इस्तेमाल किया गया है। यह प्रोसेसर मल्टीटास्किंग और भारी गेमिंग के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकता है।

इस फोन के प्रोसेसर में 4.32 GHz क्लॉक स्पीड मिलती है। यही वजह है कि यह प्रोसेसर काफी तेज गति से काम करता है और यूजर्स को काफी शानदार अनुभव देता है। Xiaomi 15 Ultra Price in India 1 लाख रुपये से ज्यादा है। शाओमी 15 अल्ट्रा की इंडिया में कीमत 109999 रुपये निर्धारित की गई है।

स्पेक्सशाओमी 15 अल्ट्रा
चिपसेटQualcomm Snapdragon 8 Elite
स्क्रीन6.73 इंच
रैम-स्टोरेज16GB-512GB
बैटरी5410 mAh
रियर कैमरा50MP+50MP+50MP+200MP
सेल्फी कैमरा32MP
रिफ्रेश रेट120Hz

शाओमी 15 अल्ट्रा गेमर्स को लुभाएंगी Qualcomm AI engine समेत ये एआई खूबियां

फोन मेकर ने Xiaomi 15 Ultra स्मार्टफोन में 3nm प्रोसेस तकनीक का इस्तेमाल किया है। ऐसे में यूजर्स को गेमिंग के दौरान काफी सीमलेस एक्सपीरियंस मिलता है। शाओमी ने इसके प्रोसेसर में Qualcomm AI engine का भी उपयोग किया है। इस वजह से गेमर्स आसानी से फोन में भारी गेम्स का लुत्फ उठा सकते हैं। फोन मेकर ने इसमें 6.73 की LTPO एमोलेड कर्व्ड डिस्प्ले दी है। साथ में 120Hz की रिफ्रेश रेट को शामिल किया है। इसके अलावा 5410mAh की बैटरी काफी दमदार है।

वहीं, चार्जिंग के लिए 90W का हाइपर चार्जर मिनटों में ही फोन की बैटरी को फुल चार्ज कर सकता है। शाओमी ने 80W का वायरलेस चार्जर भी दिया है। वहीं, कंपनी ने इसमें हाइपर एआई खूबियां भी जोड़ी हैं। इस फोन में एआई राइटिंग, एआई इंटरप्रीटेटर, एआई असिस्टेंस और गूगल जेमिनी का सपोर्ट दिया है। Xiaomi 15 Ultra Price in India काफी लोगों को हैरान कर सकती है। शाओमी 15 अल्ट्रा की इंडिया में कीमत इसके फीचर्स के हिसाब से सटीक बैठती है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories