Xiaomi 15 Ultra: अगर स्मार्टफोन में मल्टीटास्किंग की कमाल की सुविधा मिले, तो फोन यूजर्स को काफी आसानी हो जाती है। अगर आप इन दिनों किसी मल्टीटास्किंग से लैस स्मार्टफोन तलाश रहे हैं, तो शाओमी 15 अल्ट्रा आपके लिए परफेक्ट च्वॉइस साबित हो सकता है। ऐसा इसलिए, क्योंकि शाओमी ने इस धाकड़ फोन में जानदार Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।
इस फोन के जरिए मल्टीटास्किंग का काम करने वाले अपने कार्यों को बेहद ही सरलता से पूरा कर सकते हैं। सोशल मीडिया पर अभी भी Xiaomi 15 Ultra Price in India को लेकर जबरदस्त तरीके से चर्चा चल रही है। शाओमी 15 अल्ट्रा की इंडिया में कीमत फ्लैगशिप कैटेगरी के हिसाब से रखी गई है।
Xiaomi 15 Ultra स्मार्टफोन मल्टीटास्किंग में देगा भरपूर साथ
मार्च 2025 में लॉन्च हुए शाओमी 15 अल्ट्रा फ्लैगशिप स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 8 Elite काफी दमदार परफॉर्मेंस प्रदान करता है। फोन मेकर ने दावा किया है कि इसमें Octa core (4.32 GHz, Dual Core + 3.53 GHz, Hexa Core) को शामिल किया गया है। ऑक्टा कोर एक सीपीयू है, जिसमें 8 कोर का इस्तेमाल किया गया है। यह प्रोसेसर मल्टीटास्किंग और भारी गेमिंग के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकता है।
इस फोन के प्रोसेसर में 4.32 GHz क्लॉक स्पीड मिलती है। यही वजह है कि यह प्रोसेसर काफी तेज गति से काम करता है और यूजर्स को काफी शानदार अनुभव देता है। Xiaomi 15 Ultra Price in India 1 लाख रुपये से ज्यादा है। शाओमी 15 अल्ट्रा की इंडिया में कीमत 109999 रुपये निर्धारित की गई है।
स्पेक्स | शाओमी 15 अल्ट्रा |
चिपसेट | Qualcomm Snapdragon 8 Elite |
स्क्रीन | 6.73 इंच |
रैम-स्टोरेज | 16GB-512GB |
बैटरी | 5410 mAh |
रियर कैमरा | 50MP+50MP+50MP+200MP |
सेल्फी कैमरा | 32MP |
रिफ्रेश रेट | 120Hz |
शाओमी 15 अल्ट्रा गेमर्स को लुभाएंगी Qualcomm AI engine समेत ये एआई खूबियां
फोन मेकर ने Xiaomi 15 Ultra स्मार्टफोन में 3nm प्रोसेस तकनीक का इस्तेमाल किया है। ऐसे में यूजर्स को गेमिंग के दौरान काफी सीमलेस एक्सपीरियंस मिलता है। शाओमी ने इसके प्रोसेसर में Qualcomm AI engine का भी उपयोग किया है। इस वजह से गेमर्स आसानी से फोन में भारी गेम्स का लुत्फ उठा सकते हैं। फोन मेकर ने इसमें 6.73 की LTPO एमोलेड कर्व्ड डिस्प्ले दी है। साथ में 120Hz की रिफ्रेश रेट को शामिल किया है। इसके अलावा 5410mAh की बैटरी काफी दमदार है।
वहीं, चार्जिंग के लिए 90W का हाइपर चार्जर मिनटों में ही फोन की बैटरी को फुल चार्ज कर सकता है। शाओमी ने 80W का वायरलेस चार्जर भी दिया है। वहीं, कंपनी ने इसमें हाइपर एआई खूबियां भी जोड़ी हैं। इस फोन में एआई राइटिंग, एआई इंटरप्रीटेटर, एआई असिस्टेंस और गूगल जेमिनी का सपोर्ट दिया है। Xiaomi 15 Ultra Price in India काफी लोगों को हैरान कर सकती है। शाओमी 15 अल्ट्रा की इंडिया में कीमत इसके फीचर्स के हिसाब से सटीक बैठती है।