Thursday, April 24, 2025
HomeटेकOppo K13 5G: 7000mAh की बैटरी, 90W का फास्ट चार्जर लूट सकते...

Oppo K13 5G: 7000mAh की बैटरी, 90W का फास्ट चार्जर लूट सकते हैं महफिल, क्या MediaTek प्रोसेसर के साथ मिलेंगे हाईटेक AI फीचर्स?

Date:

Related stories

Oppo K13 5G: कई फोन मेकर्स मिडरेंज स्मार्टफोन में भी अब एआई फीचर्स को शामिल कर रही हैं। इसमें सैमसंग, मोटोरोला, वीवो, आईक्यूओओ के नाम आते हैं। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि ओप्पो भी अपने आगामी स्मार्टफोन ओप्पो के13 5जी में हाईटेक खूबियों को शामिल कर सकता है। अगर आप ओप्पो फैन हैं, तो आपको खुश होने की जरूरत है। हालिया लीक खबरों में बताया जा रहा है कि ओप्पो अपकमिंग फोन को काफी स्टाइलिस अवतार में उतार सकता है। Oppo K13 5G India Launch को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह मई हो सकती है। ओप्पो के13 5जी की इंडिया लॉन्च को लेकर अभी तक कई तरह की खबरें सामने आ चुकी हैं।

Oppo K13 5G में धूम मचा सकती है 7000mAh की दमदार टाइटन बैटरी

इंटरनेट पर मौजूद कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि ओप्पो के13 5जी फोन में 7000mAh की बैटरी आते ही धूम मचा सकती है। इसके साथ 90W का फास्ट चार्जर मार्केट की सारी महफिल लूट सकता है। रिपोर्ट्स में इस बात पर जोर दिया जा रहा है कि ओप्पो अपने आगामी में MediaTek प्रोसेसर को जोड़ सकती है।

इस फोन में MediaTek Dimensity 8400 प्रोसेसर के साथ एंड्रॉयड 15 ओएस आने की संभावना है। Oppo K13 5G India Launch की चर्चा के बीच बताया जा रहा है कि इसमें 6.67 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले के साथ 120Hz की रिफ्रेश रेट लाई जा सकती है। इसके साथ 2000 निट्स की ब्राइटनेस आने की संभावना है। ओप्पो के13 5जी की इंडिया लॉन्च डेट मई के आखिर में हो सकती है।

स्पेक्सओप्पो के13 5जी के अनुमानित फीचर्स
डिस्प्ले6.67 इंच
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 8400
रैम-स्टोरेज8GB-256GB
बैटरी7000mAh
रियर कैमरा50MP+2MP
सेल्फी कैमरा16MP

ओप्पो के13 5जी में मिल सकते हैं धमाकेदार AI फीचर्स

कई लेटेस्ट लीक खबरों की मानें, तो आगामी Oppo K13 5G फोन में हाईटेक AI फीचर्स आने की उम्मीद है। रिपोर्ट्स की मानें, तो ओप्पो के इस फोन में एआई कैमरा एन्हांसमेंट, एआई एडिटर, एआई नोट्स, एआई लाइव कॉल असिस्ट, एआई चैटिंग असिस्टेंस जैसे कई धांसू एआई खूबियां दी जा सकती हैं।

माना जा रहा है कि इस फोन में 50MP का धमाकेदार प्राइमरी कैमरा आ सकता है। इसके साथ 2MP का सेकेंडरी लेंस के तौर पर दस्तक दे सकता है। फोन के आगे की ओर 16MP का सेल्फी शूटर लेंस आने की चर्चा जोरो पर है। वहीं, सोशल मीडिया पर काफी लोग Oppo K13 5G India Launch पर सवाल पूछ रहे हैं। मगर अभी तक ओप्पो के13 5जी की इंडिया लॉन्च डेट पर कोई भी औपचारिक ऐलान नहीं हुआ है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories