Thursday, April 24, 2025
HomeटेकVivo T4 5G: क्या वीवो के फोन में मिलेगी 7300mAh की टर्बो...

Vivo T4 5G: क्या वीवो के फोन में मिलेगी 7300mAh की टर्बो बैटरी? Snapdragon प्रोसेसर के साथ Flipkart पर जल्द ले सकता है जोरदार एंट्री

Date:

Related stories

Vivo T4 5G: फोन कंपनियों के बीच इस समय पावरफुल बैटरी देने की रेस चल रही है। जी हां, हाल ही में आईक्यूओओ ने अपने जेड10 स्मार्टफोन में 7300mAh की बैटरी को शामिल किया है। इतनी बैटरी अभी तक किसी भी स्मार्टफोन में नहीं मिली थी। मगर अब इस सिलसिले वीवो आगे बढ़ा सकता है। जी हां, फोन मेकर वीवो ने दावा किया है वीवो टी4 5जी में अब तक की सबसे अधिक बैटरी क्षमता दी जाएगी।

इस खबर के बाहर आते ही अंदाजा लगाया जा रहा है कि वीवो इसमें 7300mAh की टर्बो बैटरी को जोड़ सकती है। इस फोन को Flipkart पर जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। इंटरनेट पर Vivo T4 5G Price को लेकर तरह-तरह की बातें सामने आ रही हैं। वीवो टी4 5जी की कीमत मिडरेंज सेगमेंट के हिसाब से तय हो सकती है। फ्लिपकार्ट पर इसके कुछ फीचर्स रिवील किए गए हैं।

Vivo T4 5G में मिल सकता है तूफानी Snapdragon प्रोसेसर

फोन मेकर ने Flipkart पर बताया है कि अपकमिंग वीवो टी4 5जी फोन में Snapdragon प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाएगा। ऐसे में कई मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात पर जोर दिया जा रहा है कि इसे Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट के साथ उतारा जा सकता है। वीवो इसे एंड्रॉयड 15 ओएस के साथ पेश कर सकती है। फ्लिपकार्ट पर बताया जा रहा है कि इसमें टर्बो डिस्प्ले मिलेगी।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फोन में 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस क्वॉड कर्व डिस्प्ले आने की उम्मीद है। इसके साथ 120Hz की रिफ्रेश रेट यूजर्स को काफी आलीशान स्क्रीन एक्सपीरियंस प्रदान कर सकती है। खबरों की मानें, सोशल मीडिया पर Vivo T4 5G Price को लेकर बताया जा रहा है कि इसे 20 से 30 हजार के बीच में रखा जा सकता है। वीवो टी4 5जी की कीमत मिडरेंज कैटेगरी में धमाका कर सकती है।

स्पेक्सवीवो टी4 5जी की संभावित खूबियां
डिस्प्लेSnapdragon 7s Gen 3
रैम-स्टोरेज8GB-256GB
स्क्रीन6.67 इंच
बैटरी7300mAh
रियर कैमरा50MP+2MP
सेल्फी कैमरा32MP

वीवो टी4 5जी में सनसनी मचा सकता है 50MP का कैमरा

लीक खबरों में बताया जा रहा है कि Vivo T4 5G स्मार्टफोन में 8GB रैम के साथ 256GB की अंदरुनी स्टोरेज दी जा सकती है। Flipkart पर अभी तक इसके कैमरे की कोई डिटेल नहीं दी गई है। मगर दावा किया जा रहा है कि इसके बैक में डबल कैमरा मॉड्यूल देखने को मिल सकता है। कैमरा सेटअप में 50MP का मुख्य कैमरा OIS खूबी के साथ दस्तक दे सकता है। वहीं, 2MP का डेप्थ सेंसर आने की चर्चा है। फ्लिपकार्ट पर इसे 32MP के सेल्फी कैमरा के साथ उतारने की संभावित योजना है। Vivo T4 5G Price 22000 रुपये से स्टार्ट हो सकती है। मगर अभी तक वीवो टी4 5जी की कीमत पर कुछ स्प्ष्ट नहीं हुआ है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories