Saturday, April 26, 2025
HomeटेकiQOO Z10x 5G: 6500mAh की बैटरी, MediaTek का फास्टेस्ट प्रोसेसर गेमर्स की...

iQOO Z10x 5G: 6500mAh की बैटरी, MediaTek का फास्टेस्ट प्रोसेसर गेमर्स की कराएगा मौज! बजट में उठाएं प्रीमियम फीचर्स का आनंद

Date:

Related stories

iQOO Z10x 5G: बजट स्मार्टफोन श्रेणी में आईक्यूओओ ने दमदार स्वैग के साथ एंट्री मारी है। यह तो आप जानते होंगे कि आईक्यूओओ मिडरेंज कैटेगरी में काफी बढ़िया मोबाइल उतार चुका है। मगर फोन मेकर ने एंट्री लेवल फोन में भी अपना दबदबा बनाने का प्रयास शुरू कर दिया है। इसकी शुरूआत आईक्यूओओ जेड10एक्स 5जी के साथ हो गई है। जी हां, इस फोन का दाम 15000 रुपये से कम रखा गया है। Amazon पर iQOO Z10 5G फोन को भी लॉन्च किया गया है। अमेजन पर आईक्यूओओ जेड10 5जी के सभी धमाकेदार फीचर्स रिवील कर दिए गए हैं।

iQOO Z10x 5G में 6500mAh की बैटरी देगी नॉन स्टॉप पावर

फोन मेकर ने दावा किया है कि आईक्यूओओ जेड10एक्स 5जी स्मार्टफोन में 6500mAh की बैटरी के साथ 44W का फास्ट चार्जर आता है। इसके साथ ही यह भी दावा किया गया है कि इसकी बैटरी क्षमता नॉन स्टॉप पावर के साथ आती है। ऐसे में यूजर्स इसे आसानी से पूरे दिन चला सकते हैं। Amazon पर iQOO Z10 5G को लेकर बताया गया है कि इसमें 7300mAh की सबसे अधिक बैटरी पावर दी गई है। अमेजन पर आईक्यूओओ जेड10 5जी फोन ने काफी जोरदार धमाका किया है।

जेड10एक्स 5जी में MediaTek का फास्टेस्ट प्रोसेसर जोड़ा गया है। ऐसे में यह फोन गेमर्स को अपनी ओर आसानी से आकर्षित कर सकता है। इसके पीछे की वजह साफ है कि इसका दाम बजट कैटेगरी में है। साथ ही इसमें दमदार AnTuTu स्कोर 728K दिया गया है। ऐसे में यह फोन गेमिंग के लिए काफी बढ़िया साबित हो सकता है।

स्पेक्सआईक्यूओओ जेड10एक्स 5जीआईक्यूओओ जेड10 5जी
चिपसेटMediaTek Dimensity 7300Snapdragon® 7s Gen 3
रैम-स्टोरेज16GB+256GB12GB+256GB
स्क्रीन6.72 इंच6.77 इंच
बैटरी6500mAh7300mAh
रियर कैमरा50MP+2MP50MP+2MP
सेल्फी कैमरा8MP32MP

आईक्यूओओ जेड10एक्स 5जी मल्टीटास्किंग में मचाएगा तहलका

बजट सेगमेंट के किसी धाकड़ फोन को लेना है, तो iQOO Z10x 5G फोन को इग्नोर करना मुश्किल हो सकता है। इसमें 6.72 इंच की धांसू डिस्प्ले के साथ 120Hz की रिफ्रेश रेट को शामिल किया गया है। ऐसे में इसका स्क्रीन एक्सपीरियंस काफी बढ़िया साबित होता है। Amazon के मुताबिक, इस फोन में एकसाथ कई कामों को आसानी से किया जा सकता है। ऐसे में यह फोन मल्टीटास्किंग के लिए काफी अच्छा है। अमेजन पर iQOO Z10 5G को मिलिट्री ग्रेड ड्यूरेबिलिटी के साथ उतारा गया है। आईक्यूओओ जेड10 5जी की शुरुआती कीमत 19999 रुपये रखी गई है और इसकी पहली सेल 16 अप्रैल से शुरू होगी। वहीं, आईक्यूओओ जेड10एक्स 5जी का शुरुआती दाम 12499 रुपये है और इसकी पहली सेल 22 अप्रैल से स्टार्ट होगी।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories