iQOO Z10x: कभी मिडरेंज सेगमेंट, तो कभी बजट कैटेगरी। आईक्यूओओ ने बीते कुछ समय से दोनों ही कैटेगरी में धमाकेदार स्मार्टफोन उतारे हैं। आईक्यूओओ जेड10एक्स बेहद ही यूनिक खूबियों के साथ Amazon पर लॉन्च हो गया है। कंपनी ने अमेजन पर दावा किया है यह फोन 15000 रुपये के भीतर यह फोन काफी दमदार फीचर्स के साथ उतारा गया है। फोन मेकर ने इसमें 16GB RAM दी है, जिसमें 8GB RAM के साथ 8GB RAM की एक्सटेंडड रैम की सुविधा मिलती है। बजट कैटेगरी के इस फोन में यूजर्स आसानी से मल्टीटास्किंग का आनंद ले सकते हैं। इसके साथ आईक्यूओओ जेड10 फोन भी उतारा गया है।
iQOO Z10x में 50MP अल्ट्रा HD कैमरा मचा सकता है तहलका
बजट कैटेगरी में पिछले कुछ समय से काफी धांसू स्मार्टफोन ने दस्तक दी है। मगर आईक्यूओओ जेड10एक्स फोन अपनी स्पेशल खूबियों की वजह से लोगों के दिलों पर राज कर सकता है। इसका कैमरा सेटअप काफी दमदार है। 50MP अल्ट्रा HD कैमरा और 2MP का डेप्थ कैमरा दिया गया है।
वहीं, सेल्फी के लिए 8MP का वाइड एंगल फ्रंट कैमरा काफी धमाल मचा सकता है। Amazon पर इसे 6.72 इंच की FHD+ LCD डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है। इसमें 1050 निट्स की ब्राइटनेस और 120Hz की धांसू रिफ्रेश रेट देखने को मिलती है। अमेजन पर इसे MediaTek Dimensity 7300 चिपसेट के साथ लेटेस्ट ओएस का सपोर्ट दिया गया है। इसमें ऑक्टा कोर भी जोड़ा गया है। ऐसे में यह फोन मल्टीटास्किंग के साथ गेमिंग में भी शानदार साबित हो सकता है।
स्पेक्स | आईक्यूओओ जेड10एक्स |
प्रोसेसर | MediaTek Dimensity 7300 |
रैम-स्टोरेज | 16GB+256GB |
स्क्रीन | 6.72 इंच |
बैटरी | 6500mAH |
रियर कैमरा | 50MP+2MP |
सेल्फी कैमरा | 8MP |
आईक्यूओओ जेड10एक्स को खास बनाएंगे दमदार एआई फीचर्स
फेमस फोन मेकर ने अपने लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन iQOO Z10x में पावरफुल एआई फीचर्स को शामिल किया है। इसमें AI ट्रांसलेशन, AI डॉक्यूमेंट समेत कई अन्य खूबियां भी दी हैं। फोन मेकर ने इसमें 6500mAh की बैटरी के साथ 44W का फ्लैश चार्जर मिलता है। Amazon पर बताया गया है कि इसमें रिवर्स चार्जिंग के साथ टाइप सी का सपोर्ट जोड़ा गया है। आईक्यूओओ जेड10एक्स की शुरुआती कीमत 12499 रुपये रखी गई है।
इस फोन को अमेजन पर लिस्ट कर दिया गया है। अमेजन से इसे खरीदने पर 1000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल सकता है। अमेजन पर इसकी सेल 22 अप्रैल 2025 से शुरू होगी। उधर, आईक्यूओओ जेड10 स्मार्टफोन को 19999 रुपये में लॉन्च किया गया है। इस फोन की पहली सेल अमेजन पर 16 अप्रैल 2025 से स्टार्ट होगी।