Tuesday, April 29, 2025
HomeटेकOppo Find X8 Ultra: 6.82 इंच की LTPO OLED डिस्प्ले के साथ...

Oppo Find X8 Ultra: 6.82 इंच की LTPO OLED डिस्प्ले के साथ डॉल्बी विजन देगा सिनेमैटिक व्यू! लड़कियों का फेवरेट बन सकता है क्वॉड कैमरा सेटअप

Date:

Related stories

Oppo Find X8 Ultra: ओप्पो फाइंड एन5 के बाद ओप्पो ने अपने नए दमदार फ्लैगशिप स्मार्टफोन को मार्केट में लॉन्च कर दिया है। ओप्पो फाइंड एक्स8 अल्ट्रा फोन ने आते ही गर्दा उड़ा दिया है। इस फोन में 6.82 इंच की LTPO OLED डिस्प्ले दी गई है। इसके साथ डॉल्बी विजन सपोर्ट मोबाइल में यूजर्स को सिनेमैटिक व्यू प्रदान कर सकता है। इस प्रीमियम फोन में 1600 निट्स की ब्राइटनेस के साथ 120Hz की रिफ्रेश रेट को भी शामिल किया है। कंपनी ने दावा किया है इसमें 9mm का थिकनेस के साथ 226 ग्राम वजन रखा गया है। Oppo Find X8 Ultra Price in India पर जोरो से चर्चा हो रही है। ओप्पो फाइंड एक्स8 अल्ट्रा की इंडिया में कीमत जानने के लिए काफी लोग बेताब हैं।

Oppo Find X8 Ultra का क्वॉड कैमरा बनाएगा लड़कियों को दीवाना

स्मार्टफोन का कैमरा हर फोन की जान होता है। ऐसे में ओप्पो फाइंड एक्स8 अल्ट्रा फोन कैमरा प्रेमियों का फेवरेट बन सकता है। फोन मेकर ने इस प्रीमियम फोन के बैक साइड पर 4 कैमरे दिए हैं। इसमें 50MP का Sony LYT-900 OIS कैमरा, 50MP का अल्ट्रावाइड, 50MP का टेलीफोटो सेंसर और 2MP का लेंस जोड़ा गया है। वहीं, सेल्फी लवर्स के लिए इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।

इस आलीशान फोन में Snapdragon 8 Elite चिपसेट के साथ एंड्रॉयड 15 ओएस को रखा है। ऐसे में यह फोन मल्टीटास्किंग में भी काफी दमदार काम कर सकता है। Oppo Find X8 Ultra Price in India को लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं है, क्योंकि इसे इंडिया में लॉन्च नहीं किया गया है। यह फोन सिर्फ चीन के घरेलू बाजार में लॉन्च हुआ है, इसलिए ओप्पो फाइंड एक्स8 अल्ट्रा की इंडिया में कीमत उपलब्ध नहीं है।

स्पेक्सओप्पो फाइंड एक्स8 अल्ट्रा
चिपसेटSnapdragon 8 Elite
स्क्रीन6.82 इंच
रैम-स्टोरेज16GB-1TB
बैटरी6100mAh
रियर कैमरा50MP+50MP+50MP+2MP
सेल्फी कैमरा32MP

ओप्पो फाइंड एक्स8 अल्ट्रा में मिलता है 100W का वायरलेस चार्जर

फोन मेकर ने बताया है कि इस फोन में 16GB रैम के साथ 1TB की इनबिल्ट स्टोरेज शामिल की गई है। कंपनी ने इस फोन में कस्टमाइजेबल बटन दिया गया है। वहीं, इसमें 6100mAh की बैटरी दी गई है। इसके साथ 100W का वायर्ड फास्ट चार्जर मिलता है। कंपनी ने 100W का वायरलेस चार्जर और 10W का रिवर्स चार्जिंग क्षमता भी जोड़ी है। फोन मेकर ने इसमें IP68 और IP69 रेटिंग को जोड़ा है। इस वजह से फोन पानी और धूल-मिट्टी से सुरक्षित रहता है। Oppo Find X8 Ultra Price in India 76000 रुपये के आसपास मानी जा रही है। ओप्पो फाइंड एक्स8 अल्ट्रा की इंडिया में कीमत की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories