Samsung Galaxy M56 5G: सैमसंग एक बार फिर बाजार में अपने मिडरेंज स्मार्टफोन के साथ तबाही मचाने के लिए तैयार है। जी हां, सैमसंग ने सैमसंग गैलेक्सी एम56 5जी लॉन्च की आधिकारिक घोषणा कर दी है। साथ ही यह भी बताया है कि इसे 17 अप्रैल 2025 को Amazon पर भी उतारा जाएगा। अमेजन पर इसे लॉन्च डेट के साथ पोस्ट कर दिया गया है। सैमसंग के इस मोबाइल की पुष्टि होते ही इंटरनेट पर Samsung Galaxy M56 5G Price को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। सैमसंग गैलेक्सी एम56 5जी की कीमत को लेकर कई तरह के अंदाजे लगाए जा रहे हैं। ऐसे में कीमत पर अलग-अलग खबरें सामने आ रही हैं।
Samsung Galaxy M56 5G में मिल सकती हैं AI इरेजर समेत कई खूबियां
अपकमिंग स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी एम56 5जी को एआई फीचर्स से लैस किया जा सकता है। कई लेटेस्ट खबरों में दावा किया गया है कि सैमसंग इस फोन में AI इरेजर, AI फोटो एन्हांस्ड, AI एडिटर की खूबियां मिल सकती हैं। Samsung Galaxy M56 5G Price मिडरेंज कैटेगरी के तहत हो सकती है। सैमसंग गैलेक्सी एम56 5जी की कीमत 20 से 30 हजार के बीच हो सकती है। Amazon पर इसे पोस्ट कर दिया गया है। ऐसे में इसे लेकर सोशल मीडिया पर खूब धूम-धड़ाका मचा हुआ है। अमेजन पर जल्द ही इसके फीचर्स रिवील किए जा सकते हैं। फोन मेकर ने दावा किया है कि यह अपकमिंग फोन एम55 की तुलना में 30 फीसदी पतला रखा जाएगा।
स्पेक्स | सैमसंग गैलेक्सी एम56 5जी की लीक डिटेल्स |
चिपसेट | Exynos 1480 |
रैम-स्टोरेज | 8GB-256GB |
स्क्रीन | 6.7 इंच |
बैटरी | 5000mAh |
रियर कैमरा | 50MP+8MP+2MP |
सेल्फी कैमरा | 12MP |
सैमसंग गैलेक्सी एम56 5जी में धूम मचाएगी Exynos 1480 चिपसेट
कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि आगामी Samsung Galaxy M56 5G फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्लस का प्रोटेक्शन मिल सकता है। ऐसे में फोन की स्क्रीन पर कोई भी छोटी-मोटी स्क्रैच नहीं टिक पाएगी। बाताया जा रहा है कि इस फोन को Exynos 1480 चिपसेट से लैस किया जा सकता है। इसके साथ इसे एडवांस ओएस सपोर्ट के साथ लाया जा सकता है। Samsung Galaxy M56 5G Price की चर्चा के बीच बताया जा रहा है कि इसमें 8GB रैम के साथ 256GB की इनबिल्ट स्टोरेज मिल सकती है।
यह फोन 5000mAh की बैटरी के साथ 45W के फास्ट चार्जर के साथ दस्तक दे सकता है। लीक खबरों की मानें, तो इसे Amazon पर ट्रिपल कैमरे के साथ लाया जा सकता है। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस और 2MP का मैक्रो सेंसर आने की उम्मीद है। वहीं, सेल्फी के लिए 12MP का फ्रंट शूटर आने की आशंका जताई जा रही है। अमेजन पर फिलहाल सैमसंग गैलेक्सी एम56 5जी की कीमत की कोई पुष्टि नहीं की गई है।