Google Pixel 9a: बीते दिनों से मिडरेंज सेगमेंट में एक से बढ़कर एक धमाकेदार स्मार्टफोन आने की चर्चा चल रही है। सोमवार को वीवो वी50 फोन को लॉन्च किया गया। वहीं, कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि गूगल पिक्सल 9ए में भी ढेर सारे स्पेशल फीचर्स मिल सकते हैं। Google Pixel 9a Launch Date in India आने से पहले कई खास खूबियों की अफवाहें सामने आ रही हैं। गूगल पिक्सल 9ए की कीमत को लेकर भी काफी लोग जिज्ञासुपन दिखा रहे हैं। गूगल पिक्सल 9ए की इंडिया लॉन्च डेट से पहले एक दमदार खूबी की डिटेल सामने आई है। Google Pixel 9a Price मिडरेंज सेगमेंट में रहने की संभावना है।
Google Pixel 9a में धूम मचा सकता है कैप्चर आई बॉल्स फीचर
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो अपकमिंग गूगल पिक्सल 9ए स्मार्टफोन में कैप्चर आई बॉल्स फीचर मिल सकता है। Google Pixel 9a Launch Date in India आने से पहले लीक में इस खूबी पर बड़ा अपडेट सामने आया है। कैप्चर आई बॉल्स फीचर यूजर्स के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकता है।
कई रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि फोन के कैमरे के जरिए यूजर्स अपनी आंख की फोटो खींच सकते हैं। साथ ही आंख की गतिविधियों को ट्रैक भी कर सकते हैं। ऐसे में गूगल पिक्सल 9ए की इंडिया लॉन्च डेट आने से पहले इसे खास अपडेट माना जा रहा है। Google Pixel 9a Price 50000 रुपये के आसपास रह सकता है। गूगल पिक्सल 9ए की कीमत पिक्सल 8ए से ज्यादा होने की संभावना है।
स्पेक्स | गूगल पिक्सल 9ए की संभावित खासियतें |
स्क्रीन | 6.3 इंच |
चिपसेट | Google Tensor G4 |
रैम- स्टोरेज | 12GB-512GB |
बैटरी | 5100mah |
रिफ्रेश रेट | 120hz |
रियर कैमरा | 64MP+13MP |
सेल्फी कैमरा | 16MP |
गूगल पिक्सल 9ए में मिल सकता है नया कैमरा सेटअप
हालिया लीक रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि टेक कंपनी अपने अपकमिंग मिडरेंज स्मार्टफोन Google Pixel 9a में नया कैमरा सेटअप दे सकता है। लीक में यह भी बताया जा रहा है कि इस फोन के रियर पैनल पर एक नए डिजाइन के साथ कैमरा मॉड्यूल पेश किया जाएगा। गूगल पिक्सल 9ए की इंडिया लॉन्च डेट बाहर आने से पहले इसके कैमरे को लेकर कई तरह की खबरें सामने आ रही हैं। कुछ खबरों में दावा किया जा रहा है। अभी तक गूगल पिक्सल 9ए की कीमत की ऑफिशियल डिटेल का खुलासा नहीं हुआ है। इसकी लॉन्च डेट और फीचर्स को लेकर अभी तक कोई भी औपचारिक ऐलान नहीं हुआ है।