Wednesday, March 19, 2025
HomeटेकGoogle Pixel 9a: Tensor G4 प्रोसेसर के साथ सेफ्टी के लिए मिल...

Google Pixel 9a: Tensor G4 प्रोसेसर के साथ सेफ्टी के लिए मिल सकती है दमदार M2 चिप, फ्रंट कैमरे को लेकर लीक में आई बड़ी अपडेट

Date:

Related stories

Google Pixel 9a: प्रीमियम स्मार्टफोन की लिस्ट में गूगल कंपनी की ए सीरीज भी आती है। अपकमिंग गूगल पिक्सल 9ए फोन इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रहा है। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस फोन में Tensor G4 प्रोसेसर दिया जा सकता है। Google Pixel 9a Launch Date बाहर आने से पहले कई तरह के बड़े अपडेट सामने आ चुके हैं। इंटरनेट पर काफी लोग Google Pixel 9a Price को खोज रहे हैं। गूगल पिक्सल 9ए की कीमत पर एक ताजा रिपोर्ट में बड़ी डिटेल सामने आई है। गूगल पिक्सल 9ए की कीमत प्रीमियम सेगमेंट के तहत हो सकती है।

Google Pixel 9a में धूम मचा सकती है M2 चिप

हालिया मीडिया रिपोर्ट्स में गूगल पिक्सल 9ए फोन को लेकर बताया जा रहा है कि इस फोन में सेफ्टी के लिए M2 चिप मिल सकती है। लीक के मुताबिक, M2 चिप काफी एडवांस क्षमता के साथ धूम मचा सकती है। आपने अक्सर सुना या पढ़ा होगा कि एंड्रॉयड स्मार्टफोन में साइबर अटैक की खबरें सामने आती है। इस वजह से लोगों की प्राइवेसी पर जोरदार हमला होता है।

मगर रिपोर्ट्स के मुताबिक, M2 चिप इस समस्या से निजात दिलाने में बड़ा कदम साबित हो सकती है। Google Pixel 9a Launch Date आने से पहले सोशल मीडिया पर काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। Google Pixel 9a Price 50000 रुपये के करीब रहने की उम्मीद है। गूगल पिक्सल 9ए की कीमत मौजूदा मॉडल 8ए से ज्यादा हो सकती है। गूगल पिक्सल 9ए लॉन्च डेट मार्च 2025 होने की आशंका जताई जा रही है।

स्पेक्सगूगल पिक्सल 9ए की संभावित डिटेल
डिस्प्ले6.3 इंच
प्रोसेसरGoogle Tensor G4
रैम-स्टोरेज12GB-512GB
बैटरी5100mah
बैक कैमरा64MP+13MP
फ्रंट कैमरा16MP
रिफ्रेश रेट120hz

गूगल पिक्सल 9ए में बड़े आकार के साथ आएगा सेल्फी कैमरा!

लेटेस्ट लीक में बताया जा रहा है कि Google Pixel 9a के फ्रंट कैमरे को काफी यूनिक स्टाइल के साथ लाने की संभावना है। फोन कंपनी सेल्फी कैमरे को थोड़े बड़े आकार के साथ पेश कर सकती है। इसके साथ ही कैमरे में अल्ट्रावाइड एंगल और ऑटोफोकस की सुविधा जोड़ी जा सकती है।

गूगल के इस प्रीमियम फोन के पीछे की ओर 2 कैमरे देखने को मिल सकते हैं। इसमें 64MP का प्राइमरी कैमरा OIS सपोर्ट के साथ दस्तक दे सकता है। कुछ खबरों में इस फोन की लॉन्च डेट अप्रैल 2025 बताई जा रही है। अपकमिंग फोन की कीमत प्रीमियम सेगमेंट में हैरान कर सकती है। गूगल पिक्सल 9ए की कीमत अपने दमदार फीचर्स की वजह से कई फोन के लिए परेशानी खड़ा सकता है। गूगल पिक्सल 9ए लॉन्च डेट पर फिलहाल कोई पुष्टि नहीं की गई है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories