Google Pixel 9a: फोन की डिस्प्ले में काफी तेजी से चेंज किए जा रहे हैं। पहले कंपनियां एलसीडी, ओएलईडी स्क्रीन देती थीं। मगर अब pOLED स्क्रीन का जमाना है। ऐसे में पिक्सल सीरीज के नए स्मार्टफोन गूगल पिक्सल 9ए में pOLED डिस्प्ले दी गई है। अगर आप फोन में फिल्में देखने के शौकीन हैं, तो आपको इसकी डिस्प्ले पसंद आ सकती है। pOLED का मतलब प्लास्टिक ऑर्गेनिक लाइट एमिटिंग डायोड डिस्प्ले होता है। इस तकनीक की वजह से फोन की डिस्प्ले पतली, हल्की और फ्लैक्सीबल हो जाती है। ऐसे में इसकी डिस्प्ले सिनेमैटिक एक्सपीरियंस दे सकती है। Google Pixel 9a Price प्रीमियम कैटेगरी में धूम मचा सकता है। गूगल पिक्सल 9ए की कीमत 50000 रुपये से कम है।
Google Pixel 9a का प्रोसेसर दे सकता है पावरपैक परफॉर्मेंस
अक्सर लोगों को शिकायत रहती है कि उनका फोन कुछ समय बाद काफी स्लो हो जाता है। मगर गूगल पिक्सल 9ए को लेकर कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इसका प्रोसेसर काफी दमदार है। टेक कंपनी ने इसमें Tensor G4 चिपसेट का यूज किया है। ऐसे में दावा किया जा रहा है कि यह प्रोसेसर पावरपैक परफॉर्मेंस देने में सक्षम है। ये प्रोसेसर काफी प्रीमियम कैटेगरी में रखा जाता है। यही वजह है कि इस फोन में आसानी से मल्टीटास्किंग की जा सकती है। इसके साथ Titan M2 सिक्योरिटी चिप का भी यूज किया गया है। इस वजह से प्रोसेसर को काफी मदद मिलती है। Google Pixel 9a Price 49999 रुपये रखी गई है। गूगल पिक्सल 9ए की कीमत प्रीमियम फोन के फैन्स को काफी रास आ सकती है।
स्पेक्स | गूगल पिक्सल 9ए |
चिपसेट | Tensor G4 |
स्क्रीन | 6.3 इंच |
रैम-स्टोरेज | 8GB-256GB |
बैटरी | 5100mAh |
रिफ्रेश रेट | 120Hz |
रियर कैमरा | 48MP+13MP |
सेल्फी कैमरा | 13MP |
गूगल पिक्सल 9ए के कैमरे में मिलता है Quad PD Dual Pixel OIS सपोर्ट
फोन मेकर ने इसमें काफी आलीशान कैमरा खूबियों को शामिल किया है। Google Pixel 9a के बैक साइड पर ड्यूल कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। इसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा Quad PD Dual Pixel OIS सपोर्ट के साथ आता है। साथ में 13MP का अल्ट्रावाइड कैमरा मिलता है, जो शानदार फील्ड ऑफ व्यू के साथ आता है।
वहीं, सेल्फी प्रेमियों को 13MP का फ्रंट कैमरा काफी क्लीयर फोटो दे सकता है। टेक कंपनी ने इसके कैमरे में Super Zoom, Add Me12, Macro Focus, Night Sight, Astrophotography, Portrait Mode और Face Unblur खूबियों को शामिल किया है। Google Pixel 9a Price कई लोगों को पसंद आ सकती है। गूगल पिक्सल 9ए की कीमत इसकी पहली सेल के दौरान कम होने की संभावना है। यह फोन 16 अप्रैल से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।