Grok 4: एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस सेक्टर में Elon Musk का एआई टूल काफी प्रचलित है। xAI टूल ग्रोक 4 को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। अगर आप एलन मस्क के एक्स प्लेटफॉर्म के ग्रोक 3 एआई को इस्तेमाल करते हैं, तो अब उससे बेहतर अपडेट आने वाला है। ग्रोक 4 को लेकर काफी चर्चा चल रही है। कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इसमें 5 दमदार खूबियां मिल सकती हैं। इससे कोडर्स के साथ-साथ रोजाना के यूजर्स का भी काम आसान हो सकता है।
ग्रोक 4 में मिल सकती हैं ये 5 खूबियां
Elon Musk अपने एआई प्लेटफॉर्म को मजबूत बनाने का पूरा प्रयास कर रहे हैं। इसी क्रम में Grok 4 में धांसू फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।
- जानकारी के अनुसार, एलन मस्क के इस एआई टूल में एआई टास्क पूरा करने के लिए विकसित किया गया है। इस टूल की मदद से राइटिंग, रिसर्च, ट्रांसलेशन, कॉलिंग फंक्शन के साथ एडवांस लॉजिकल रीजनिंग की सुविधा भी जोड़ी जा सकती हैं।
- ग्रोक 4 एआई टूल में कर्सर की तरह इंटीग्रेटिड कोडिंग टूल दिए जा सकते हैं। इनकी मदद से सॉफ्टवेयर में किसी भी बग का पता लगाया जा सकेगा।
- ग्रोक 4 एआई टूल काफी कम टाइम में मुश्किल गणित और वैज्ञानिक सवालों के जवाब देने में सक्षम होगा।
- यह एआई टूल मल्टीमॉडल क्षमता को सपोर्ट करेगा। इसमें टेक्स्ट इनपुट, एआई विजन, इमेज जेनरेशन और ऑडियो प्रोसेसिंग की सुविधा दी जा सकती है।
- ग्रोक 4 एआई टूल किसी भी कठिन टास्क को करने के दौरान अपनी सटीकता बरकरार रखेगा। इससे यूजर्स को सवालों के सही जवाब मिल पाएंगे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ग्रोक 4 एआई टूल को 2 वेरिएंट में लाने की संभावना है। ऐसे में इसकी मदद से पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों तरह के काम पूरे किए जा सकते हैं।
ग्रोक 3 में मिलते हैं ये धाकड़ फीचर्स
आपको बता दें कि Grok 3 एआई टूल में डीपसर्च फीचर मिलता है। यह फीचर गूगल डीपरिसर्च की तरह ही काम करता है। ग्रोक 3 एक्स प्लेटफॉर्म से सारी इंफोर्मेशन लेकर यूजर्स को प्रदान करता है।
ग्रोक 3 एआई टूल में वॉयस मोड की सुविधा मिलती है। इस फीचर के जरिए यूजर्स अपने सवालों को आसानी से खोज सकते हैं।
ग्रोक 3 लार्ज लैंग्वैज मॉडल पर काम करता है। इस एआई टूल की जरिए यूजर्स को बढ़िया रिसर्च और राइटिंग सहायता मिल जाती है।
इसके अलावा ग्रोक 3 के जरिए मुश्किल गणित के सवालों को भी चुटकियों में हल किया जा सकता है।
इस एआई टूल के माध्यम से नए कोड को विकसित किया जा सकता है। साथ ही यह टूल मौजूदा कोड को डीबग भी कर सकता है।
ग्रोक 4 एआई टूल कब होगा लॉन्च
Elon Musk ने बताया है कि Grok 4 एआई टूल को 9 जुलाई 2025 को रात 8 बजे लॉन्च किया जाएगा। मगर भारत में इसे 10 जुलाई 2025 को सुबह 8:30 बजे पेश किया जाएगा। इसकी लाइवस्ट्रीमिंग के लिए आपको xAI के ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर जाना होगा। Grok 4 एआई टूल एक वर्सेटाइल और पावरफुल एआई मॉडल बन सकता है। ऐसे में यूजर्स को ग्रोक 4 से काफी उम्मीदे हैं।