शुक्रवार, मई 17, 2024
होमटेकHisense ने मार्केट में उतारी 4K TV सीरीज, 120 इंच की स्क्रीन...

Hisense ने मार्केट में उतारी 4K TV सीरीज, 120 इंच की स्क्रीन घर में देगी थिएटर वाली फीलिंग

Date:

Related stories

Hisense 4K TV: चाइनीज इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी Hisense ने इंडियन मार्केट में अपनी नई स्मार्टटीवी सीरीज (Hisense 4K TV ) लॉन्च की है। इस नई सीरीज में काफी शानदार और बड़ा डिस्प्ले दिया गया है। कंपनी ने 4K स्क्रीन रेंज वाली सीरीज में काफी कुछ खास दिया गया है। इसके साथ ही नया लेजर स्मार्टटीवी, QLED, LED और 4K टीवी शामिल हैं।

Hisense 120 inch Laser TV 120L9HE

Hisense ने इस स्मार्टटीवी में 120 इंच की स्क्रीन दी है। इसमें अल्ट्राएचडी, ट्रिपल कलर लेजर लाइट, आई प्रोटकेशन और ऑडियो के लिए 40 वाट का स्टीरियो स्पीकर दिया गया है। इसमें डॉल्बी ऑडियो एटमॉस दिया गया है। ये टीवी ओएस पर काम करता है। इस टीवी की शुरुआती कीमत 499999 रुपये है। इस टीवी पर 3 साल की वारंटी मिलती है। Tornado QLED E7K Pro और Hisense Tornado QLED A7K

Tornado QLED E7K Pro और Tornado QLED A7K

Tornado QLED E7K Pro में 55 इंच का टीवी आता है। इसमें 240hz की रिफ्रेश रेट और 4K रेज्योलूशन दिया गया है। इसमें एचडीआर गेम और फ्लोटिंग मोड के साथ ही काफी कुछ दिया गया है। टीवी में एचडीआर 10 और प्लस का भी सपोर्ट दिया गया है। एएमडी प्रीमियर के साथ डॉल्बी विजन भी मिलता है। इस टीवी में 3जीबी रैम और 8जीबी स्टोरेज दी गई है। इसके साथ फायर टीवी स्टिक फ्री मिलती है। इसकी कीमत 49999 रुपये है।

वहीं, इसकी Hisense Tornado QLED A7K में 50 इंच की 4K रेज्योलूशन वाली स्क्रीन दी गई है। इसमें 120HZ की रिफ्रेश रेट के साथ जेबीएल साउंड स्पीकर दिया गया है। इसमें डॉल्बी विजन और डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट दिया गया है। इसके साथ ही इसमें एप्पल होम और एलेक्सा का भी सपोर्ट दिया गया है। इसकी कीमत 47999 रुपये है।

Hisense Tornado 4K LED 3.0 A6K

इसके अलावा Hisense Tornado 4K LED 3.0 A6K टीवी में 43 इंच की LED डिस्प्ले मिलती है। इसमें फ्लोटिंग डिस्प्ले के साथ डॉल्बी विजन और डॉल्बी एटमॉस दिया गया है। इसमें कई ओटीटी एप्स भी दिए गए हैं और इसकी कीमत 28999 रुपये है। इन सभी टीवी को अमेजॉन की प्राइम डे सेल के दौरान खरीदा जा सकता है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories