Monday, May 19, 2025
HomeटेकHonor 400 Pro 5G क्या Samsung और Vivo की उड़ाएगा नींद? 200MP...

Honor 400 Pro 5G क्या Samsung और Vivo की उड़ाएगा नींद? 200MP OIS कैमरा, Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट आते ही मचा सकते हैं तहलका

Date:

Related stories

Honor 400 Pro 5G: अल्ट्रा प्रीमियम स्मार्टफोन श्रेणी में बीते कुछ समय में काफी धमाकेदार मॉडल्स ने दस्तक दी है। इस कैटेगरी में अब ऑनर 400 प्रो 5जी स्मार्टफोन धूम मचा सकता है। कई हालिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि ऑनर का आगामी स्मार्टफोन Samsung और Vivo के लिए परेशानी खड़ा कर सकता है। Samsung की एस 25 सीरीज के टॉप वेरिएंट में 200MP का मुख्य कैमरा मिलता है। वहीं, Vivo की हालिया एक्स200 सीरीज में भी 200MP का टेलीफोटो सेंसर दिया गया है। ऐसे में माना जा रहा है कि ऑनर 400 प्रो 5जी इनको सीधे चुनौती दे सकता है। Honor 400 Pro 5G Price in India पर काफी खोजबीन मिल रही है। ऑनर 400 प्रो 5जी की इंडिया में कीमत अल्ट्रा प्रीमियम कैटेगरी में एंट्री ले सकती है।

Honor 400 Pro 5G में स्वैग से एंट्री ले सकता है 200MP कैमरा

अगर आप भूल गए हैं, तो याद दिला दें कि ऑनर कंपनी ने काफी लंबे इंतजार के बाद इंडिया की स्मार्टफोन मार्केट में एंट्री ली है। ऐसे में रिपोर्ट्स पर इस बात पर खास जोर दिया गया है कि ऑनर 400 प्रो 5जी काफी लुभावने फंक्शन्स के साथ धमाका कर सकता है। लेटेस्ट लीक की मानें, तो इस फोन के रियर में 200MP OIS कैमरा सपोर्ट आने की संभावना है। साथ में 50MP का टेलीफोटो सेंसर, 12MP का अल्ट्रावाइड लेंस फोटोग्राफर्स की पहली पसंद बन सकता है।

वहीं, अगर सेल्फी कैमरे को लेकर बताया जा रहा है कि ऑनर इस फोन को 50MP के सेल्फी शूटर से लैस कर सकती है। Honor 400 Pro 5G Price in India 60000 रुपये से ज्यादा रह सकता है। ऑनर 400 प्रो 5जी की इंडिया में कीमत प्रीमियम कैटेगरी में तहलका मचा सकती है।

स्पेक्सऑनर 400 प्रो 5जी की लीक डिटेल्स
प्रोसेसरSnapdragon 8 Gen 3
रैम-स्टोरेज12GB-512GB
स्क्रीन6.7 इंच
बैटरी5000mAh
रिफ्रेश रेट120Hz
रियर कैमरा200MP+50MP+12MP
सेल्फी कैमरा50MP

ऑनर 400 प्रो 5जी में धूम मचा सकती है Snapdragon की पावरफुल चिपसेट

इस वक्त स्मार्टफोन मार्केट में चिपसेट पर काफी तेजी से काम किया जा रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि अपकमिंग Honor 400 Pro 5G मोबाइल में Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर को लाया जाएगा। Snapdragon सीरीज के इस एडवांस प्रोसेसर में यूजर्स को कई एआई सुविधाएं भी देखने को मिल सकती हैं। फोन में 6.7 इंच की सुपर एमोलेड के साथ 5000 निट्स की पीक ब्राइटनेस कमाल का अनुभव दे सकती है। साथ ही 120Hz की रिफ्रेश रेट गेमिंग से लेकर कई अन्य कामों को सरल कर सकती है। इंटरनेट पर काफी लोग Honor 400 Pro 5G Price in India जानना चाहते हैं। मगर अभी तक ऑनर 400 प्रो 5जी की इंडिया में कीमत को लेकर कोई भी पुष्टि नहीं है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories