Honor GT Pro 5G: साल के आखिर तक कई दमदार फोन मार्केट में तहलका मचा सकते हैं। इस वीवो, ओप्पो, सैमसंग और मोटोरोला समेत कई अन्य कंपनियों के मॉडल शामिल हैं। ऐसे में अब इस लिस्ट में ऑनर कंपनी का धांसू आगामी फोन भी जुड़ गया है। कई लेटेस्ट लीक्स में दावा किया गया है कि ऑनर दिवाली के बाद ऑनर जीटी प्रो 5जी मोबाइल को उतार सकता है। इसमें कई सारी एडवांस खूबियों को शामिल करने की उम्मीद है।
Honor GT Pro 5G इंडिया में कब तक होगा लॉन्च, कितनी रहेगी कीमत?
अब तक सामने आई लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपकमिंग फोन ऑनर जीटी प्रो 5जी को दिसंबर 2025 तक इंडियन मार्केट में लॉन्च करने की योजना है। बता दें कि यह फोन अप्रैल 2025 में चीन के घरेलू बाजार में लॉन्च किया जा चुका है। वहीं, इसकी कीमत 42000 रुपये के करीब रहने की आशंका जताई जा रही है।
ऑनर जीटी प्रो 5जी में मिल सकती है शक्तिशाली बैटरी लाइफ
कई ताजा लीक्स के मुताबिक, ऑनर के आगामी फोन में 7200mAh की बैटरी दी जा सकती है। यह बैटरी नॉर्मल इस्तेमाल पर 2 दिन तक चल सकती है। इसके साथ 90W का वायर्ड फास्ट चार्जर मिलने की आशंका जताई जा रही है। इसके साथ कंपनी इस फोन की बैटरी में 50 घंटे से अधिक का बैटरी बैकअप देखने को मिल सकता है। ऐसे में अगर आप फोन में गेमिंग का शौक रखते हैं, तो यह फोन आपको पसंद आ सकता है।
गेमर्स को पसंद आ सकता है धाकड़ अंतूतू स्कोर
लेटेस्ट लीक्स की मानें, तो अपकमिंग मोबाइल में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट देखने को मिल सकता है। चीन में लॉन्च हुए फोन में इसी प्रोसेसर को शामिल किया गया है। ऐसे में माना जा रहा है कि इसमें दमदार स्पीड और पावर देखने को मिल सकती है। साथ ही 4 मिलियन अंतूतू स्कोर गेमिंग और मल्टीटास्किंग में काफी सुगमता प्रदान कर सकता है।
स्पेक्स | ऑनर जीटी प्रो 5जी की लीक डिटेल्स |
चिपसेट | Qualcomm Snapdragon 8 Elite |
रैम-स्टोरेज | 12GB-512GB |
डिस्प्ले | 6.78 इंच |
रिफ्रेश रेट | 144Hz |
बैटरी | 7200mAh |
चार्जर | 90W |
रियर कैमरा | 50MP+50MP+50MP |
सेल्फी कैमरा | 50MP |
दमदार कैमरा सेटअप आते ही बना सकता है दीवाना
कुछ अन्य मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस आगामी मोबाइल में पीछे की तरफ 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। इसमें 10 गुना डिजिटल जूम, ऑटो फोकस, ऑप्टिकल जूम लेंस और कैमरा स्पेक्स शामिल किए जा सकते हैं,जिससे यूजर्स को बढ़िया फोटो मिल सकती है। वहीं, फ्रंट में भी 50MP का वाइड एंगल सेल्फी शूटर जोड़ा जा सकता है।