Monday, May 19, 2025
HomeटेकHonor Pad 8 vs Realme Pad 2: टैबलेट खरीदने से पहले जानें...

Honor Pad 8 vs Realme Pad 2: टैबलेट खरीदने से पहले जानें किसमें मिलती है लार्ज बैटरी लाइफ, दूर हो जाएंगे सारे डाउट!

Date:

Related stories

Realme GT 7: 120W का फास्ट चार्जर, Next Gen AI Power के साथ उड़ाएगा गर्दा! क्या 7000mAh बैटरी iQOO Neo 10 5G से कर...

Realme GT 7: रियलमी के अगले स्मार्टफोन में मल्टीटास्किंग...

Honor Pad 8 vs Realme Pad 2: टेक मार्केट में टैबलेट के काफी नए मॉडल्स आ रहे हैं। कई देसी और विदेशी कंपनियां अपने धाकड़ टैबलेट बाजार में उतार रही हैं। इसी बीच अगर आप अपने लिए एक शानदार टैबलेट तलाश रहे हैं तो समझिए आपका काम हो गया। हम इस खबर में दो टैबलेट Honor Pad 8 vs Realme Pad 2 के बीच कंपेरिजन करेंगे, इससे आपको नया टैबलेट चुनने में काफी सुविधा हो जाएगी। जानें दोनों में क्या अलग है।

Honor Pad 8 की खूबियां

आप जानते ही होंगे कि आजकल टैबलेट काफी तेजी से इस्तेमाल किए जा रहे हैं। इनका उपयोग अच्छी गति से बढ़ रहा है। ऐसे में ऑनर कंपनी का Honor Pad 8 एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। इस पैड में 12 इंच की टचस्क्रीन डिस्प्ले दी गई है। ये डिवाइस Qualcomm Snapdragon 680 चिपसेट के साथ आता है। ये Android S + MagicUI 6.1 ओएस पर काम करता है। इसमें 7250mah की बैटरी दी गई है। इसके रियर और फ्रंट दोनों में 5MP का कैमरा मिलता है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, ब्लूटूथ और यूएसबी सपोर्ट दिया गया है। इसके 128GB वाले वेरिएंट की कीमत 16999 रुपये है।

फीचर्सHonor Pad 8Realme Pad 2
प्रोसेसरQualcomm Snapdragon 680Helio G99
स्क्रीन12 इंच11.5 इंच
बैटरी7250mah8360mah
रियर कैमरा5MP5MP
फ्रंट कैमरा5MP8MP

Realme Pad 2 के फीचर्स

रियलमी ने इस पैड में Helio G99 चिपसेट दी है। इसमें 11.5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 120hz की रिफ्रेश रेट के साथ 8360mah की बैटरी दी गई है। इसके साथ 33वाट का फास्ट चार्जर मिलता है। इसमें 5MP का रियर कैमरा और फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसमें डॉल्बी एटमॉस के साथ क्वॉड स्पीकर भी मिलते हैं। इसमें कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई और ब्लूटूथ दिया गया है। इसके 6GB रैम और 128GB वाले वेरिएंट की कीमत 19999 रुपये है।

यहां पर सिर्फ जानकारी के लिए बताया गया है, किसी भी टैबलेट को खरीदने से पहले अपने बजट और अपनी पसंद का ध्यान रखें।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM  और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories