Friday, November 1, 2024
HomeटेकApple iPhone 13 Pro Max से कितना अलग होगा iPhone 15 Pro...

Apple iPhone 13 Pro Max से कितना अलग होगा iPhone 15 Pro Max, जानें फीचर्स और खासियतेंं

Date:

Related stories

Apple iPhone 13 Pro Max vs iPhone 15 Pro Max: स्मार्टफोन के बाजार में काफी तरह की खासियतों के साथ नए-नए फोन आ रहे हैं। ऐसे में किसी नए मोबाइल को खरीदने से पहले लोग कई तरह के फीचर्स की जानकारी लेते हैं। इसके बाद ही नया फोन खरीदते हैं। मगर आजकल फोन्स के इतने अधिक विकल्प हो गए हैं कि पता ही नहीं चलता है कि कौन सा फोन लेना सही रहेगा। आप इस आर्टिकल के जरिए दो फोन के बीच एक अच्छा अंतर जान सकते हैं। हम इस खबर में एप्पल कंपनी के दो आईफोन Apple iPhone 13 Pro Max vs iPhone 15 Pro Max के बीच कंपैरिजन करेंगे।

Apple iPhone 13 Pro Max के फीचर्स

Apple iPhone 13 Pro Max में 6 GB की रैम और 128 GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। ये आईफोन Apple A15 Bionic प्रोसेसर के साथ आता है। इसकी स्क्रीन की बात करें तो इसमें 6.7 inches की OLED डिस्प्ले दी गई है। इसमें iOS v15 सपोर्ट दिया गया है। इस आईफोन में 120 Hz का नया रिफ्रेश रेट दिया गया है। वहीं, इसमें 4352 mAh की बैटरी लाइफ दी गई है। इसके कैमरे की बात करें तो इसके रियर में 12 MP + 12 MP + 12 MP का ट्रिपल कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए 12 MP का कैमरा सैटअप मौजूद है।

ये भी पढ़ें: IQOO 9 SE 5G: 8GB RAM वाले मोबाइल पर 10000 रुपये की छूट, AMAZON से उठाएं इस डील का फायदा

iPhone 15 Pro Max के संभावित फीचर्स

Apple iPhone 15 Pro Max में 6 GB की रैम और 128 GB की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है। ये आईफोन Apple A15 Bionic प्रोसेसर के साथ आ सकता है। इसकी स्क्रीन की बात करें तो इसमें 6.7 inches की OLED डिस्प्ले दी सकती है। इसके ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो इसमें iOS v15 सपोर्ट दिया जा सकता है। इस आईफोन में 120 Hz का नया रिफ्रेश रेट मिल सकता है। वहीं, इसमें 4400 mAh की बैटरी दी जाएगी। इसके कैमरे की बात करें तो इसके रियर में 12 MP + 12 MP + 12 MP का ट्रिपल कैमरा सैटअप दिया जा सकता है। वहीं, सेल्फी के लिए 12 MP का कैमरा मिल सकता है। आपको बता दें कि iPhone 15 Pro Max अभी लॉन्च नहीं हुआ है।

Apple iPhone 13 Pro Max vs iPhone 15 Pro Max की जानकारी

FeaturesApple iPhone 13 Pro MaxiPhone 15 Pro Max
RAM6 GB6 GB
Storage128 GB128 GB
ProcessorApple A15 BionicApple A15 Bionic
Battery4352 mAh4400 mAh
OSiOS v15iOS v15
Screen Size6.7 inches (17.02 cm)6.7 inches (17.02 cm)
Display TypeOLEDOLED
Rear Camera12 MP + 12 MP + 12 MP12 MP + 12 MP + 12 MP
Front Camera12 MP12 MP
Resolution1284 x 2778 pixels1284 x 2778 pixels
Refresh Rate120 Hz120 Hz
Connectivity5G4G
Launch DateSeptember 17, 2021 (Official)January 22, 2023 (Unofficial)
Price117900149990

­Also Read: MP News: आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर CM शिवराज की चिंता हुई दूर, PM मोदी एक तीर से साधेंगे कई निशाने

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories