Home टेक Infinix Note 50 Series: 5200mAh की बैटरी के साथ धूम मचाएगी 90W...

Infinix Note 50 Series: 5200mAh की बैटरी के साथ धूम मचाएगी 90W की फास्ट चार्जिंग! होश उड़ा सकती है 144Hz की रिफ्रेश रेट

Infinix Note 50 Series: इनफिनिक्स ने अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज में 5200mAh की बैटरी के साथ 90W की फास्ट चार्जिंग को शामिल किया है। इसमें 144Hz की रिफ्रेश रेट दी गई है।

Infinix Note 50 Series
Photo Credit: Google

Infinix Note 50 Series: मिडरेंज श्रेणी में इनफिनिक्स ने अपनी नई धांसू स्मार्टफोन सीरीज को पेश कर दिया है। इनफिनिक्स नोट 50 सीरीज में एक नहीं, बल्कि कई सारे नए और खास खूबियां जोड़ी हैं। इनफिनिक्स नोट 50 सीरीज की स्पेसिफिकेशन्स मिडरेंज कैटेगरी में तहलका मचा सकती है। इसमें 6.78 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दी है। इसमें 144Hz की रिफ्रेश रेट के साथ 1300 निट्स की पीक ब्राइटनेस शामिल की है। Infinix Note 50 Series Price मिडरेंज सेगमेंट में धमाका मचा सकती है। इनफिनिक्स नोट 50 सीरीज की कीमत काफी ग्राहकों को आकर्षित कर सकती है।

Infinix Note 50 Series में मिलती है 12GB RAM

फोन मेकर ने इनफिनिक्स नोट 50 सीरीज में नोट 50, नोट 50 प्रो और नोट 50 प्रो प्लस वेरिएंट उतारे हैं। इनफिनिक्स नोट 50 सीरीज की स्पेसिफिकेशन्स के तहत इसमें MediaTek Helio G100 Ultimate प्रोसेसर शामिल किया है। इसमें 12GB रैम के साथ 256GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।

फोन मेकर ने इसमें एंड्रॉयड 15 ओएस का सपोर्ट दिया है। अगर आप किसी मिडरेंज कैटेगरी के नए स्मार्टफोन को तलाख रहे हैं, तो आप इस फोन पर आकर ठहर सकते हैं। Infinix Note 50 Series Price 15000 रुपये के आसपास रखी गई है। इनफिनिक्स नोट 50 सीरीज की कीमत 17000 रुपये तक जा सकती है।

स्पेक्सइनफिनिक्स नोट 50 सीरीज
प्रोसेसरMediaTek Helio G100 Ultimate
बैटरी5200mah
स्क्रीन6.78 इंच
रियर कैमरा50MP+2MP+8MP
सेल्फी कैमरा13MP
रिफ्रेश रेट144Hz

इनफिनिक्स नोट 50 सीरीज में धूम मचाएगा ट्रिपल कैमरा सेटअप!

फेमस स्मार्टफोन मेकर ने Infinix Note 50 Series में 5200mAh की बैटरी के साथ 90W का फास्ट चार्जर दिया गया है। इसके साथ मैगसेफ फास्ट चार्जिंग क्षमता भी दी गई है। इसमें कई कलर्स विकल्प देखने को मिलते हैं। इसमें Titanium Grey, Ruby Red, Mountain Shade, Shadow Black रंग शामिल है। इनफिनिक्स नोट 50 सीरीज की स्पेसिफिकेशन्स के तहत इसमें 50MP का मेन कैमरा OIS सपोर्ट के साथ आता है। इसके साथ 2MP का डेप्थ सेंसर और 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा मिलता है।

वहीं, सेल्फी के लिए इसमें 13MP का फ्रंट शूटर लेंस दिया गया है। इनफिनिक्स नोट 50 सीरीज की कीमत काफी लोगों को लुभावनी लग सकती है। इसकी कीमत सिर्फ इंडोनेशिया के बाजार के लिए रखी गई है। आपको बता दें कि दें इस फोन को इंडिया में अभी लॉन्च नहीं किया गया है। फिलहाल इस बारे में कंपनी की ओर से कोई भी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

Exit mobile version