Thursday, April 24, 2025
HomeटेकInfinix Note 50s 5G+: 3D कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले, 64MP Sony IMX682 कैमरा;...

Infinix Note 50s 5G+: 3D कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले, 64MP Sony IMX682 कैमरा; Energizing Scent टेक्नोलॉजी लड़कियों को कर सकती है मदहोश

Date:

Related stories

Infinix Note 50s 5G+: स्मार्टफोन मेकर कंपनी इनफिनिक्स अपनी फेमस नोट सीरीज में जबरदस्त स्मार्टफोन लाने वाली है। इनफिनिक्स नोट 50एस 5जी प्लस फोन को Flipkart पर 18 अप्रैल 2025 को आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया जाएगा। Infinix Note 50s 5G+ India Launch सामने आने के बाद फोन मार्केट में हलचल पैदा हो चुकी है। इनफिनिक्स नोट 50एस 5जी प्लस की इंडिया लॉन्च में बस थोड़े दिन ही बचे हैं। ऐसे में इस फोन को फ्लिपकार्ट पर भी लिस्ट कर दिया गया है। यह फोन इस समय इंटरनेट पर काफी धूम मचा रहा है।

Infinix Note 50s 5G+ में मिलेगी 3D कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले

रिपोर्ट्स पर गौर करें, तो माना जा रहा है कि अपकमिंग इनफिनिक्स नोट 50एस 5जी प्लस स्मार्टफोन मिडरेंज श्रेणी में जोरदार एंट्री ले सकता है। Flipkart पर दमदार फीचर्स रिवील कर दिए गए हैं। मगर अभी तक फ्लिपकार्ट पर सभी खूबियों को नहीं पेश किया गया है। ऐसी उम्मीद है कि Infinix Note 50s 5G+ India Launch के बाद ही सभी स्पेक्स सामने आएंगे। इनफिनिक्स नोट 50एस 5जी प्लस की इंडिया लॉन्च से पहले इसे लेकर कई तरह की अफवाहें घूम रही हैं। फोन मेकर ने बताया है कि इसमें 6.78 इंच की 3D कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले दी जाएगी। इसके साथ 144Hz की रिफ्रेश रेट यूजर्स को कमाल का स्क्रीन एक्सपीरियंस प्रदान कर सकती है।

स्पेक्सइनफिनिक्स नोट 50एस 5जी प्लस की लीक डिटेल्स
चिपसेटMediaTek Dimensity 7300 Ultimate
रैम-स्टोरेज8GB-256GB
स्क्रीन6.78 इच
बैटरी5500mAh
रिफ्रेश रेट144Hz
रियर कैमरा64MP
सेल्फी कैमरा13MP

इनफिनिक्स नोट 50एस 5जी प्लस में गर्दा उड़ाएगी Energizing Scent टेक्नोलॉजी!

अपकमिंग स्मार्टफोन Infinix Note 50s 5G+ को लेकर फोन मेकर ने बताया है कि इसकी डिस्प्ले में गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया जाएगा। साथ में इन- डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। Flipkart साइट पर कंपनी ने दावा किया है यह फोन सेगमेंट का सबसे पतला फोन होगा। यह फोन Marine Drift Blue, Titanium Grey और Ruby Red कलर्स में फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होंगे।

इसके अलावा फोन मेकर ने Infinix Note 50s 5G+ India Launch से पहले दावा किया है कि इसमें Energizing Scent टेक्नोलॉजी दी जाएगी। Energizing Scent टेक्नोलॉजी फोन के पीछे की ओर एक कैप्सूल के तौर पर दी जाएगी। यह कैप्सूल धीरे-धीरे खुशबू छोड़ेगा। ऐसे में यह तकनीक लड़कियों को दीवाना बना सकती है। इनफिनिक्स नोट 50एस 5जी प्लस की इंडिया लॉन्च से पहले बताया जा रहा है कि इसमें 64MP Sony IMX682 प्राइमरी कैमरा मिल सकता है। इसकी कीमत 20 से 30 हजार रुपये के भीतर होने की संभावना है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories