Tuesday, April 29, 2025
HomeटेकVivo T4 5G: टर्बो डिस्प्ले, प्रोसेसर मचाएंगे तहलका! क्या 12GB RAM के...

Vivo T4 5G: टर्बो डिस्प्ले, प्रोसेसर मचाएंगे तहलका! क्या 12GB RAM के साथ मिलेगा मल्टीटास्किंग सपोर्ट? लीक में सामने आएं धांसू कैमरा स्पेक्स

Date:

Related stories

Vivo T4 5G: स्मार्टफोन मेकर वीवो अपने अपकमिंग मोबाइल वीवो टी4 5जी में टर्बो डिस्प्ले और Snapdragon सीरीज का टर्बो प्रोसेसर देगा। इस बात की आधिकारिक पुष्टि वीवो ने Flipkart साइट पर कर दी है। ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह आगामी फोन काफी सारी धमाकेदार खूबियों के साथ दस्तक देगा। वीवो ने जब से टी सीरीज के नए फोन को अनाउंस किया है, तभी से वीवो फैन्स काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर Vivo T4 5G Launch Date in India को लेकर काफी चर्चा है। अलग-अलग रिपोर्ट्स में वीवो टी4 5जी की इंडिया में लॉन्च डेट पर भिन्न-भिन्न दावे किए जा रहे हैं।

Vivo T4 5G में मिल सकती है धाकड़ 7500mAh की बैटरी

ऑनलाइन शॉपिंग साइट Flipkart पर वीवो टी4 5जी को पोस्ट कर दिया गया है। ऐसे में साफ है कि इसे ऑफिशियल वेबसाइट के साथ Flipkart पर भी लॉन्च किया जाएगा। इसके साथ ही दावा किया गया है कि इस फोन में इंडिया की अब तक की सबसे बड़ी बैटरी दी जाएगी। ऐसे में इंटरनेट पर काफी हो-हल्ला देखने को मिल रहा है। बैटरी को लेकर अनुमान लगाए जा रहे है कि इसमें 7500mAh की बैटरी दी जा सकती है। इसके साथ 100W का फ्लैश चार्जर आने की संभावना लगाई जा रही है। Vivo T4 5G Launch Date in India पर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही है। वीवो टी4 5जी की इंडिया में लॉन्च डेट अप्रैल 2025 के अंत में होने की उम्मीद है।

स्पेक्सवीवो टी4 5जी की अनुमानित खूबियां
चिपसेटSnapdragon 7s Gen 3
रैम-स्टोरेज12GB-256GB
स्क्रीन6.7 इंच
बैटरी7500mAh
बैक कैमरा50MP+2MP
सेल्फी कैमरा16MP

वीवो टी4 5जी में तहलका मचा सकता है मल्टीटास्किंग सपोर्ट

कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि आगामी Vivo T4 5G स्मार्टफोन मिडरेंज कैटेगरी का नया किंग बन सकता है। इसमें 12GB RAM के साथ मल्टीटास्किंग सपोर्ट आने की आशंका जताई जा रही है। ऐसे में यह फोन गेमर्स को लुभा सकता है। वहीं, ताजा लीक्स में दावा किया जा रहा है कि इसमें धांसू कैमरा स्पेक्स मिल सकते हैं। फोन के पीछे की ओर डबल कैमरा आ सकता है। 50MP का मुख्य कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर अच्छी फोटो दे सकता है। साथ में 16MP का फ्रंट कैमरा सेल्फी लवर्स को रास आ सकता है। इसमें 4K वीडियो रिकॉर्डिंग मिलने की उम्मीद है। Vivo T4 5G Launch Date in India मई में होने की बात कही जा रही है। वीवो टी4 5जी की इंडिया में लॉन्च डेट पर अभी तक कुछ भी फाइनल नहीं है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories