Monday, May 19, 2025
Homeटेक8000 रुपए से कम में खरीदें Infinix Smart 7 फोन, कम कीमत...

8000 रुपए से कम में खरीदें Infinix Smart 7 फोन, कम कीमत में धांसू फीचर्स जानकर खुश हो जाएंगे आप

Date:

Related stories

Infinix Smart 7: Infinix ने बेहद कम समय में ही टेक मार्केट में अपनी मजबूत पकड़ बना ली है। लोग कम कीमत में बेहतरीन फीचर्स के लिए इंफिनिक्स को काफी पसंद करते हैं। अगर आप भी कम कीमत में इंफिनिक्स का स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो बता दें कि आज इस आर्टिकल में हम आपको 8 हजार से कम में मिल रहे Infinix Smart 7 के बारे में बताने जा रहे हैं। इतनी कम कीमत में बेहतरन फोन होने के कारण लोग इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं। आइए जानते हैं क्या हैं फीचर्स और कितनी है कीमत?

ये भी पढ़ें: SAMSUNG 32 Inch LED Tizen Smart TV को 2490 रुपये में मंगाए, मौका हाथ से न जाने दें

Infinix Smart 7 स्पेसिफिकेशन्स

अगर इसके स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बात करें तो बता दें कि इसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी रोम दी गई है। इसके स्टोरेज को 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 6.6 इंच की डिस्प्ले मिल रही है जिसमें 1612 x 720 Pixels का रेजॉल्यूशन देता है। इसमें आपको 13 मेगापिक्सल का एआई लेंस वाला रियर कैमरा दिया गया है। इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें आपको Unisoc Spreadtrum SC9863A1 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा इसमें 6000 mAh की बैटरी दी गई है। इसके अलावा इसमें एंड्रॉयड 12 ओपरेटिंग सिस्टम सपोर्ट करता है।

BrandInfinix
ModelInfinix Smart 7
Display Size16.76 cm (6.6 Inch)
Resolution1612 x 720 Pixels
Display TypeHD + IPS Display
Operating SystemAndroid 12
Processor CoreOcta Core
Processor TypeUnisoc Spreadtrum SC9863A1
Storage4GB/64GB upto 2 TB
Primary Camera13 MP + AI Lens
Front Camera5 MP
Battery6000 mAh Lithium-ion Polymer

7499 रुपए में खरीदें

अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो बता दें कि इसकी कीमत Flipkart पर 9999 रुपए निर्धारित की गई है लेकिन मिल रही 25 फीसदी की छूट के बाद इसे मात्र 7499 रुपए में खरीदा जा सकता है। अगर आप इसे ईएमआई पर खरीदना चाहते हैं तो बता दें कि इसकी शुरुआती EMI कीमत मात्र 264 रुपए प्रति माह से शुरू होती है। आप इसे एक्सचेंज ऑफर पर भी खरीद सकते हैं। इसपे आपको 6950 रुपए तक का एक्सचेंज ऑफर मिल सकता है लेकिन इसके लिए कंपनी की तरफ से कुछ नियम और शर्तें रखी गई हैं। ये ऑफर सीमित समय के लिए है।

ये भी पढ़ें: इन जबरा फीचर्स से HONDA CITY और MARUTI CIAZ की हवा निकालने आ रही HYUNDAI VERNA! लुक देख फट जाएंगी आंखें

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

Latest stories