Sunday, December 1, 2024
HomeटेकiOS 18.1.1: iPhone यूजर्स हो जाएं सावधान! जानें क्यों आईओएस 18.1.1 को...

iOS 18.1.1: iPhone यूजर्स हो जाएं सावधान! जानें क्यों आईओएस 18.1.1 को करना चाहिए अपडेट

Date:

Related stories

iPhone 16 Series Launch: अपग्रेड से लेकर अनुमानित कीमत तक, जानें Apple के Glowtime Event से जुड़ी खास बातें

iPhone 16 Series Launch: 9 सितंबर का दिन iPhone प्रेमियों के लिए बेहद खास होने वाला है। दरअसल इसी दिन Apple की ओर से Glowtime Event का आयोजन किया गया है जिसमें iPhone 16 Series के डिवाइस लॉन्च होने की खबर है।

iOS 18.1.1: टेक मार्केट में एप्पल कंपनी के लगभग हर प्रोडक्ट में कई सारे सेफ्टी फीचर्स होते हैं। यही वजह है कि आज भी काफी लोग बिना सोचे समझें एप्पल प्रोडक्ट्स को खरीद लेते हैं। हालांकि, एप्पल प्रोडक्ट्स की कीमत ज्यादा होती है। मगर कंपनी अपने यूजर्स को लगातार नए अपडेट देती रहती है। इसी कड़ी में एप्पल ने सभी आईफोन (iPhone) यूजर्स को आगाह किया है। कंपनी ने कहा है कि जल्द से जल्द आईओएस 18.1.1 (iOS 18.1.1) को अपने डिवाइस में अपडेट कर लें। इतना ही नहीं, इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम यानी सीईआरटी-इन (CERT-In) ने भी चेतावनी जारी की है।

iOS 18.1.1 Update क्यों जरूरी

अगर आप नहीं जानते हैं तो आपको बता दें कि एप्पल ने इस साल सितंबर में ही शुरूआती तौर पर आईओएस 18.1.1 (iOS 18.1.1) को लॉन्च कर दिया था। फिलहाल एप्पल ने आईफोन (iPhone) यूजर्स को कहा है कि वे जल्दी से अपने आईफोन में आईओएस 18.1.1 को अपडेट कर लें। अगर ऐसा नहीं करते हैं तो इससे डिवाइस की सुरक्षा में सेंध लग सकते हैं। इस छोटी सी गलती की वजह से डिवाइस हैकर्स के कब्जे में जा सकता है। एप्पल ने आगे कहा है कि काफी यूजर्स आईफोन में आईओएस 17.7.2 सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर रहे हैं। किसी भी साइबर हमले से बचने के लिए आईओएस 18.1.1 अपडेट (iOS 18.1.1 Update) को इंस्टाल करना जरूरी है।

iOS 18.1.1 को डिवाइस में ऐसे करें इंस्टॉल

अपने आईफोन (iPhone) में आईओएस 18.1.1 अपडेट ((iOS 18.1.1 Update) को इंस्टॉल करने के लिए कुछ स्टेप्स को पूरा करना होगा।
आईओएस 18.1.1 को आईफोन में अपडेट करने से पहले फोन का बैकअप लें लें।
इसके बाद फोन को इंटरनेट से कनेक्ट करने के बाद डिवाइस की सेटिंग में जाएं।
फिर जनरल सेटिंग में जाकर सॉफ्टवेयर अपडेट पर क्लिक करें।
इसके बाद आपको अपडेट नजर आ जाएगा, उस पर क्लिक करें और डाउनलोड शुरू हो जाएगी।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories