रविवार, मई 5, 2024
होमटेक43900 रुपए वाले iPhone 11 को मात्र 13999 रुपए में ले जाएं...

43900 रुपए वाले iPhone 11 को मात्र 13999 रुपए में ले जाएं घर, ऑफर का ऐसे उठाएं फायदा

Date:

Related stories

iPhone 11: आज के समय में लोग Apple के iPhone काफी पसंद करते हैं। काफी लोगों के लिए iPhone काफी स्पेशल होते हैं। आईफोन थोड़े महंगे होते हैं जिसके कारण लोग अकसर इसे खरीदना नजरअंदाज करते हैं। ऐसे में अगर आप iPhone खरीदना चाहते हैं तो बता दें कि आप iPhone 11 खरीद सकते हैं। इसकी कीमतों में जबरदस्त ऑफर्स दिए जा रहे हैं। अगर आप आईफोन 11 खरीदना चाहते हैं तो बता दें कि आप फ्लिपकार्ट से आईफोन 11 को मात्र 13999 रुपए में खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन के बारे में।

ये भी पढ़ें: IPL देखने वालों की Jio के धमाकेदार रिचार्ज ने करा दी मौज, VI और Airtel ने भी खोल दिए सस्ते में ज्यादा डाटा के द्वार

iPhone 11 Specifications

Brand Apple
Model iPhone 11
Display Size 6.1 Inches
Display Type Liquid Retina
Display Resolution 828 x 1792 Pixels
Operating System iOS 13 upgradable to iOS 16.4
Chipset Apple A13 Bionic
CPU Hexa Core
GPU Apple GPU
Storage 4GB/64GB, 4GB/128GB, 4GB/256GB
Battery Capacity 3110 mAh
Battery Type Lithium Ion

कैसा है iPhone 11 का कैमरा

आईफोन 11 में 12 मेगापिक्सल का वाइड कैमरा और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड का रियर कैमरा दिया जा रहा है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

क्या है आईफोन 11 की कीमत और ऑफर्स

अगर इस स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो बता दें कि आईफोन 11 की कीमत फ्लिपकार्ट पर 43900 रुपए लिस्ट की गई है। इस कीमत पर 6 फीसदी की छूट दी जा रही है जिसके बाद इसे मात्र 40999 रुपए में खरीदा जा सकता है। अगर आप इस स्मार्टफोन को एक्सचेंज ऑफर पर खरीदते हैं तो आप 27000 रुपए तक की छूट पा सकते हैं। याद रहे कि एक्सचेंज ऑफर का फायदा देने के लिए कंपनी की तरफ से कुछ नियम और शर्तें रखी गई हैं। अगर आप इन नियम और शर्तों को पूरा कर लेते हैं तो आपको 27000 रुपए तक की छूट मिल सकती है।

EMI पर भी कर सकते हैं खरीदारी

अगर आपका बजट कम है तो आप इसे EMI पर भी खरीद सकते हैं। इसकी शुरुआती EMI कीमत 1402 रुपए प्रति माह है।

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। DNP News Network/Website/Writer किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे DNP News Network/Website/Writer किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

Latest stories