गुरूवार, मई 16, 2024
होमटेकiPhone 15 Series: आईफोन 15 का ये AI फीचर आपको बना देगा...

iPhone 15 Series: आईफोन 15 का ये AI फीचर आपको बना देगा कूल! पता चलते ही झूम उठेंगे आप

Date:

Related stories

Apple iPad Pro: इन अपग्रेडेड फीचर के साथ यूजर्स का दिल जीत लेगा एप्पल का ये मॉडल, जानें क्यों है खास

Apple iPad Pro: तकनीक के इस बढ़ते दौर में देश-दुनिया के विभिन्न हिस्सों में स्थित टेक कंपनियां हर दिन अपने उपकरणों को अपग्रेड करने में लगी हुई हैं।

iPhone 15 Series: आईफोन 15 सीरीज को तगड़े फीचर्स के साथ लॉन्च किया जा चुका है। जल्द ही इसके लिए प्री-ऑर्डर भी शुरू हो जाएंगे। इस लाइनअप में कंपनी के द्वारा कई कमाल के फीचर्स को जोड़ा गया है। जो इसे बेहद खास बना देते हैं। इसमें AI फीचर दिया गया है। जो आपके आईफोन यूज करने के एक्सपीरियंस को बढ़ा सकता है। साथ ही फोटोग्राफी के पैमाने पर भी इसमें कुछ बदलाव देखने को मिले हैं। हम यहां आपको इन्हीं फीचर्स के बारे में बताने वाले हैं।

iPhone 15 को खास बनाता AI

लेटेस्ट लाइनअप में टास्क परफॉर्म करने के मकसद ये खुबियां जोड़ी गई हैं। जैसे इस बार कंपनी ने पोर्ट्रेट फोटोग्राफी में मशीन लर्निंग का इस्तेमाल किया है। अगर आप फोन के कैमरा को ओपन करते हैं तो यहां ऑटोमेटिकली आपको वेदर का हाल दिखा दिया जाता है। जबकि विगत मॉडल्स में ये देखने को नहीं मिलता था। इसके अलावा अगर आप फोटोग्राफी कर रहे हैं और फ्रेम में आपके इतर कोई दिख जाता है तो ये खुद ही पोर्ट्रेट मोड पर शिफ्ट हो जाता है। जो इसे बेहद खास बना देता है। कैप्चर किए फोटो को बाद में एडिट भी किया जा सकता है और किसी भी पार्ट को डिलीट किया जा सकता है।

ये चीज बनाती है बेहतर

एप्पल ने वॉइस कॉल और सिरी को बेहतर करने के लिए भी मशीन लर्निंग का इस्तेमाल किया है। इस तकनीक के साथ के वॉयस ऑयसोलेशन भी बढ़िया काम करता है। ML तकनीक के जरिये वॉइस मेल, पर्सनल वॉइस और टेक्स्ट रिकंमडेंशन को भी बेहतर किया जा सकता है।

iPhone 15 Series की खासियतें 

iPhone 15 Seriesडिस्प्ले प्रोसेसर ऑपरेटिंग सिस्टमस्टोरेज
iPhone 156.1-inch OLED, 2,556×1,179 pixelsA16 bionicIOS 17128GB, 256GB, 512GB
iPhone 15 plus 6.7 OLEDA16 bionicIOS 17128GB, 256GB, 512GB
iPhone 15 pro 6.1-inch OLEDA17 bionicIOS 17128GB, 256GB, 512GB, 1TB
iPhone 15 pro max 6.7 OLEDA17 pro bionicIOS 17256GB, 512GB, 1TB

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Latest stories