शुक्रवार, अक्टूबर 10, 2025
होमटेकiPhone 16 Pro Max: 256 GB वाला आईफोन 134900 रुपए की जगह...

iPhone 16 Pro Max: 256 GB वाला आईफोन 134900 रुपए की जगह सिर्फ 74755 रुपए में खरीदने का मौका , फ्लिपकार्ट सेल से ऐसे उठाएं लाभ

Date:

Related stories

iPhone 16 Pro Max: एप्पल अपनी बेहद हाईटेक आईफोन 17 सीरीज को पेश कर चुका है। वहीं, 16 सीरीज के मॉडल्स के दाम कम होने लगे हैं। अगर आप भी एप्पल के फोन को ऑफर में खरीदने का मौका देख रहे हैं तो यकीन मानिए फ्लिपकार्ट सेल से बेस्ट कोई दूसरा विकल्प नहीं हो सकता है। यहां पर 256 GB वाला आईफोन 16 प्रो मैक्स 134900 रुपए की जगह सिर्फ 74755 रुपए में मिल रहा है। लेकिन इसके लिए फ्लिपकार्ट सेल की सभी टर्म और कंडीशन को पूरा करना पड़ेगा।

iPhone 16 Pro Max फोन को 74755 रुपए में कैसे खरीदें?

फ्लिपकार्ट सेल में iPhone 16 Pro Max फोन 3 फीसदी की छूट पर मिल रहा है। इस ऑफर के बाद ये 134900 रुपए की जगह 129900 में मिल रहा है।

पिक्चर क्रेडिट:फ्लिपकार्ट सेल

यहां पर ग्राहक के पूरे 5000 रुपए बचेंगे। वहीं एक्सिस और एसबीआई कार्ड से पैमेंट करके 5 फीसदी यानी की 6495 बचत भी पा सकते हैं। इसके बाद ये 123405 रुपए में मिलेगा। वहीं, कंपनी इस पर 48650 रुपए का एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है। जिसके बाद ये 74755 रुपए में मिल सकता है। लेकिन ध्यान रहे इसके लिए फ्लिपकार्ट सेल की सभी टर्म और कंडीशन को पूरा करना पड़ेगा।

आईफोन 16 प्रो मैक्स की खासियत

iPhone 16 Pro Max फोन में एप्पल इंटेलिजेंस मिलता है। इसके एआई की मदद से यूजर्स कई सारे क्रिएटिव काम कर सकते हैं। इसमें टाइटेनियम डिज़ाइन के साथ कैमरा कंट्रोल 4K 120 fps डॉल्बी विज़न और A18 प्रो चिप मिलती है। ये वीडियोग्राफी और गेमिंग के लिए एकदम परफेक्ट है।

iPhone 16 Pro Max 1TB मॉडल की भारत में कीमत क्या है?

आईफोनम 16 सीरीज का ये सबसे पावरफुल और महंगा मॉडल है। इसके 1TB स्टोरेज मॉडल के प्राइज 1,84,900 रुपए हैं। वहीं, अगर आप किसी ऑन लाइन प्लेटफॉर्म से इसे बुक करते हैं तो डिस्काउंट पा सकते हैं।

आईफोन 16 सीरीज करे सबसे महंगे फोन के फीचर्स

फीचर आईफोन 16 प्रो मैक्स
स्टोरेज256 GB की स्टोरेज मिल रही है।
डिस्प्ले6.9 इंच Super Retina XDR डिस्प्ले दी गई है।
कैमरा48MP,48MP ,12MP और 12MP का फ्रंट कैमरा मिल रहा है।
प्रोसेसरA18 Pro Chip प्रोसेसर मिल रहा है।
ऑपरेटिंग सिस्टमiOS 18 के ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।
Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया हिन्दी में देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई निफ्टू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories