Tuesday, March 25, 2025
HomeटेकiPhone 16e: Apple इंटेलीजेंस फीचर्स, 7.5W वायरलेस चार्जिंग समेत ये खूबियां इसे...

iPhone 16e: Apple इंटेलीजेंस फीचर्स, 7.5W वायरलेस चार्जिंग समेत ये खूबियां इसे बनाती हैं स्पेशल, इस दिन से शुरू होगी डिलीवरी

Date:

Related stories

iPhone 16e: अगर आप एप्पल फैन्स हैं, तो आपको एप्पल के नए सदस्य का बेसब्री से इंतजार होगा। आईफोन 16ई ने मार्केट में धमाका कर दिया है। नए आईफोन का डिजाइन आईफोन 14 सीरीज से लिया गया है। एप्पल ने इसमें मैट फिनिश के साथ सेरेमिक शील्ड का प्रोटेक्शन देखने को मिलता है। टेक कंपनी ने इसमें IP68 की रेटिंग के साथ 2 कलर ब्लैक और सफेद रंग में उतारा है। iPhone 16e Specifications के तहत इसमें Apple इंटेलीजेंस फीचर्स शामिल किए गए हैं। आईफोन 16ई की स्पेसिफिकेशन्स एप्पल फैन्स को पसंद आ सकती है। iPhone 16e Price जानकर कई लोगों को झटका लग सकता है। आईफोन 16ई की कीमत 50000 रुपये से ज्यादा रखी गई है।

iPhone 16e में मिलता है 26 घंटे का वीडियो प्लबैक टाइम

दुनिया की लोकप्रिय टेक कंपनी एप्पल ने आईफोन 16ई में धांसू इंटेलीजेंस फीचर्स दिए हैं। आईफोन यूजर्स को इस सुविधा के जरिए काफी फायदा हो सकता है। एप्पल ने इसमें 6.1 इंच की OLED डिस्प्ले के साथ 60hz की रिफ्रेश रेट दी है। iPhone 16e Specifications के तहत इसमें 1.5K रेजॉल्यूशन और 800 निट्स की पीक ब्राइटनेस देखने को मिलती है। आईफोन 16ई की स्पेसिफिकेशन्स के तहत इसमें फेस आईडी शामिल की गई है। A18 चिपसेट के साथ इसमें iOS 18 एडवांस सॉफ्टवेयर जोड़ा गया है।

कंपनी ने इसमें 8GB रैम के साथ 512GB तक की इंटरनल स्टोरेज जोड़ी गई है। कंपनी ने दावा किया है यह 26 घंटे का वीडियो प्लबैक टाइम देता है। इसमें 7.5W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। iPhone 16e Price 59900 रुपये 128GB स्टोरेज वेरिएंट से शुरू होती है। आईफोन 16ई की कीमत 69900 रुपये 256GB स्टोरेज वेरिएंट है। वहीं, 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 89900 रुपये रखी गई है।

स्पेक्सआईफोन 16ई
डिस्प्ले6.1 इंच
चिपसेटA18
रैम-स्टोरेज8GB-512GB
बैटरी26 घंटे का वीडियो प्लैबैक टाइम (कंपनी का दावा)
रियर कैमरा48MP
सेल्फी कैमरा12MP
रिफ्रेश रेट60hz
Photo Credit: Apple

आईफोन 16ई की इस दिन से शुरू होगी डिलीवरी

टेक कंपनी एप्पल ने iPhone 16e में पहली बार 5G मॉडम टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है। आईफोन 16ई की स्पेसिफिकेशन्स के तहत इसमें 48MP का सिंगल रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, 12MP का सेल्फी कैमरा और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए फ्रंट कैमरा मिलता है। iPhone 16e Specifications के तहत इसमें सैटेलाइट कनेक्टिविटी की सुविधा दी गई है। इस फीचर की वजह से यूजर्स बिना फोन नेटवर्क के भी संचार कर सकेंगे। हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं है कि इस फीचर को भारत में उपलब्ध कराया जाएगा या नहीं।

एप्पल ने बताया है कि इसका प्री ऑर्डर 21 फरवरी 2025 शाम 6:30 बजे से शुरू होगी। वहीं, 28 फरवरी 2025 से इसकी डिलीवरी स्टार्ट होगी। iPhone 16e Price को लेकर चर्चा थी कि 50000 रुपये से कम होगी। मगर भारत में आईफोन 16ई की कीमत 59900 रुपये से शुरू होती है। ऐसे में बजट में आईफोन का इंतजार कर रहे एप्पल फैन्स को झटका लग सकता है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories