iPhone 17 Pro Max: एप्पल आईफोन 17 सीरीज का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। हालांकि, यह बात तो साफ है कि बीते कुछ सालों से नए आईफोन सितंबर महीने में ही लॉन्च किए जा रहे हैं। ऐसे में iPhone 17 Series आने में अभी लंबा वक्त बचा है। मगर फिर भी इसे लेकर आए दिन कोई न कोई नया अपडेट सामने आ रहा है। लेटेस्ट रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि आईफोन 17 प्रो मैक्स वेरिएंट में काफी खास फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। ताजा रिपोर्ट्स की मानें, तो एप्पल अपकमिंग सीरीज के लिए काफी कुछ प्लान कर रहा है। वहीं, इंटरनेट पर iPhone 17 Pro Max Price को लेकर काफी चर्चा चल रही है। आईफोन 17 प्रो मैक्स की कीमत पर फिलहाल अलग-अलग जानकारियां सामने आ रही है।
iPhone 17 Pro Max की डिस्प्ले में मिल सकती है एंटी रिफ्लेक्टिव कोटिंग
लेटेस्ट रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि आईफोन 17 प्रो मैक्स के डिजाइन में बड़ा बदलाव हो सकता है। कई लीक खबरों में बताया जा रहा है कि एप्पल इस वेरिएंट में वायरलेस चार्जिंग की सुविधा देने के लिए ग्लास बैक डिजाइन दे सकता है। iPhone 17 Series के इस वेरिएंट में 6.9 इंच की धांसू स्क्रीन देखने को मिल सकती है।
आईफोन 17 सीरीज के इस मॉडल के डिस्प्ले में एंटी रिफ्लेक्टिव कोटिंग का इस्तेमाल किया जा सकता है। इस वजह से स्क्रीन को छोटे-मोटे स्क्रैच से बचाया जा सकेगा। पिछले रिपोर्ट्स के मुताबिक, एप्पल इसकी डिस्प्ले में OLED डिस्प्ले को शामिल किया जा सकता है। iPhone 17 Pro Max Price 1.50 लाख रुपये से ऊपर रहने की संभावना है। कई लीक रिपोर्ट्स में बताया गया है कि आईफोन 17 प्रो मैक्स की कीमत 2 लाख रुपये के पार जा सकती है।
स्पेक्स | आईफोन 17 प्रो मैक्स की लीक डिटेल |
डिस्प्ले | 6.9 इंच |
प्रोसेसर | A19 |
बैटरी | 4800mah |
रियर कैमरा | 64MP |
सेल्फी कैमरा | 24MP |
आईफोन 17 प्रो मैक्स में धूम मचाएगी 4800mah की बैटरी
कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि iPhone 17 Pro Max वेरिएंट में दमदार बैटरी क्षमता शामिल की जा सकती है। लीक खबरों में दावा किया जा रहा है कि iPhone 17 Series के इस टॉप वेरिएंट में 4800mah की बैटरी मिल सकती है। वहीं, आईफोन 17 सीरीज के इस मॉडल में 25W का वायर्ड फास्ट चार्जर आने की संभावना है। इसके अलावा इसमें 7.5W का वायरलेस चार्जर मिलने की भी आशंका जताई जा रही है। रिपोर्ट्स की मानें, तो iPhone 17 Pro Max Price में कुछ इजाफा देखने को मिल सकता है। मगर अभी तक आईफोन 17 प्रो मैक्स की कीमत पर कुछ भी फाइनल नहीं किया गया है।