iPhone SE 4: क्या आप कम दाम में आईफोन खरीदना चाहते हैं, हम यहां पर किसी ऑफर के बारे में बात नहीं कर रहे हैं। दरअसल, इंटरनेट पर ऐसी चर्चा है कि एप्पल कंपनी आईफोन एसई 4 को मौजूदा आईफोन के दाम से कम में उतार सकती है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि iPhone SE 4 Price 50000 रुपये के भीतर हो सकता है। इस वजह से काफी लोग आईफोन एसई 4 की कीमत खोज रहे हैं। iPhone SE 4 Release Date को लेकर भी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा चल रही है। आईफोन एसई 4 की रिलीज डेट इस साल होने की उम्मीद जताई जा रही है।
iPhone SE 4 में मिल सकता है बढ़िया स्क्रीन एक्सपीरियंस
कई लीक रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि आईफोन एसई 4 में 6.6 इंच की OLED स्क्रीन मिल सकती है। आप सोच रहे होंगे कि एप्पल इसमें छोटी स्क्रीन देगा, इसलिए iPhone SE 4 Price कम हो सकता है। मगर रिपोर्ट्स की मानें, तो दावा किया जा रहा है कि एप्पल कंपनी इस आईफोन के डिस्प्ले में बढ़िया स्क्रीन एक्सपीरियंस दे सकता है।
इसके बाद भी आईफोन एसई 4 की कीमत कम बजट में रहने की आशंका है। iPhone SE 4 Release Date पर लीक रिपोर्ट्स में अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं। कुछ लीक खबरों के मुताबिक, आईफोन एसई 4 की रिलीज डेट मार्च या अप्रैल 2025 हो सकती है।
स्पेक्स | आईफोन एसई 4 की संभावित डिटेल |
डिस्प्ले | 6.6 इंच |
प्रोसेसर | A18 |
बैटरी | 3500mah |
बैक कैमरा | 48MP |
सेल्फी कैमरा | 16MP |
आईफोन एसई 4 में एलिम्यूनियम फ्रेम से कम होगा फोन का वजन
लेटेस्ट रिपोर्ट्स के अनुसार, iPhone SE 4 में एलिम्यूनियम फ्रेम दिया जा सकता है। इस वजह से आईफोन का वजन हल्का होने की संभावना जताई जा रही है। एप्पल कंपनी इस अफोर्डेबल फोन को 113 ग्राम वजन के साथ उतार सकती है। ऐसे में जब इस आईफोन को हाथ में लेंगे तो काफी हल्का महसूस हो सकता है।
वहीं, कुछ खबरों की मानें, तो बताया जा रहा है कि इस आईफोन में 8GB रैम के साथ A18 चिपसेट दी जा सकती है। फोन के पीछे की तरफ ग्लास पैनल के साथ सिंगल कैमरा मिल सकता है। फोन में 3500mah की बैटरी के साथ 20W का फास्ट चार्जर आने की आशंका है। आईफोन एसई 4 की कीमत काफी लोगों को अपना दीवाना बना सकती है। यह सितंबर 2025 में दस्तक दे सकता है। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईफोन एसई 4 की रिलीज डेट अगले साल होने की उम्मीद है। मगर अभी तक एप्पल ने इस संबंध में कुछ भी बयान नहीं दिया है।