iPhone SE 4: फोन बाजार में चल रही अफवाहों की मानें, तो एप्पल पॉकेट फ्रेंडली दाम में आईफोन एसई 4 को लाने की तैयारी कर रहा है। अगर ऐसा होता है तो आईफोन हर किसी की पहुंच में आ सकेगा। कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अफोर्डेबल आईफोन में एक नहीं, बल्कि ढेर सारे धांसू अपग्रेड्स देखने को मिल सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस अपकमिंग आईफोन में दमदार मॉर्डन फीचर्स दिए जा सकते हैं। इस वजह से इंटरनेट पर iPhone SE 4 Price पर खूब चर्चा हो रही है। अगर आप रिपोर्ट्स में बताई जा रही आईफोन एसई 4 की कीमत जान लेंगे तो आपको यकीन ही नहीं होगा।
iPhone SE 4 में धूम मचा सकते हैं AI पावर्ड फीचर्स
लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें, तो आईफोन एसई 4 में एप्पल कुछ बड़े बदलाव कर सकता है। इसमें टच आईडी की बजाय फेस आईडी को शामिल किया जा सकता है। इतना ही नहीं, कई लीक खबरों में बताया जा रहा है कि एप्पल कंपनी इस अपकमिंग आईफोन को यूनिक बनाने के लिए इसे AI पावर्ड फीचर्स से इंटीग्रेड कर सकती है।
रिपोर्ट्स की मानें, तो इस फोन के प्रोसेसर और कैमरे में भी AI पावर्ड फीचर्स को इंटीग्रेड करने की योजना है। iPhone SE 4 Price पर चल रही अफवाहों के मुताबिक, इसका दाम 50000 रुपये से कम रखा जा सकता है। फोन बाजार में आईफोन एसई 4 की कीमत को लेकर अलग-अलग खबरें चल रही हैं।
स्पेक्स | आईफोन एसई 4 की अनुमानित खूबियां |
स्क्रीन | 6.6 इंच |
चिपसेट | A19 |
बैटरी | 3500mah |
रियर कैमरा | 48MP+12MP |
सेल्फी कैमरा | 16MP |
आईफोन एसई 4 में मिल सकता है 12MP का डेप्थ कैमरा सेंसर
ताजा रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अपकमिंग iPhone SE 4 में पहले से बड़ी 6.6 इंच की OLED डिस्प्ले 120hz की रिफ्रेश रेट के साथ धमाका कर सकती है। डिवाइस को मॉर्डन बनाने के लिए इसमें एडवांस A19 चिप का उपयोग किया जा सकता है। कुछ रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि इस आईफोन में आईफोन 14 की तरह डिस्प्ले नॉच देखने को मिल सकती है। एप्पल इसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा और 12MP का डेप्थ कैमरा सेंसर दे सकती है।
लीक खबरों में दावा किया जा रहा है कि iPhone SE 4 Price 43 से 50000 रुपये के आसपास तय किया जा सकता है। मगर अभी तक एप्पल की ओर से आईफोन एसई 4 की कीमत या इसके फीचर्स को लेकर कोई भी ऑफिशियल पुष्टि नहीं हुई है।