iPhone SE4: फ्लैगशिप स्मार्टफोन सेगमेंट में एप्पल एक बड़ा सरप्राइज दे सकती है। जी हां, कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि आईफोन एसई 4 को लेकर काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। एप्पल कंपनी इस फोन में एप्पल इंटेलीजेंस फीचर्स दिए जाने की संभावना जताई जा रही है। कई हालिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि iPhone SE 4 Price अफोर्डेबल मार्केट में तहलका मचा सकती है। आईफोन एसई 4 की कीमत 50000 रुपये से कम रहने की आशंका जताई जा रही है। iPhone SE 4 Launch Date को लेकर फिलहाल कई तरह के अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं। आईफोन एसई 4 की लॉन्च डेट मार्च 2025 हो सकती है।
iPhone SE4 में धूम मचा सकते हैं एप्पल इंटेलीजेंस फीचर्स
लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें, तो अपकमिंग आईफोन एसई 4 में दमदार एप्पल इंटेलीजेंस फीचर्स मिल सकते हैं। लीक के मुताबिकत, एप्पल इंटेलीजेंस में जेनमोजी, राइटिंग टूल और इमेज प्लेग्राउंड फीचर्स धूम मचा सकते हैं। इस फोन में 6.6 इंच की OLED स्क्रीन के साथ गजब का स्क्रीन अनुभव मिल सकता है।
कई रिपोर्ट्स में यह बात सामने आई है कि एप्पल इस फोन में टचआईडी की बजाय फेस आईडी तकनीक का इस्तेमाल कर सकती है। साथ ही डॉनयनैमिक आइसलैंड की सुविधा भी आने की संभावना है। iPhone SE 4 Price को लेकर चर्चा है कि यह फोन पॉकेट फ्रेंडली बजट में धमाका कर सकता है। आईफोन एसई 4 की कीमत काफी लोगों को अपनी ओर लुभा सकती है। इंटरनेट पर iPhone SE 4 Launch Date को लेकर कई तरह की खबरें चल रही हैं। आईफोन एसई 4 की लॉन्च डेट अप्रैल 2025 हो सकती है।
स्पेक्स | आईफोन एसई 4 की अनुमानित खूबियां |
डिस्प्ले | 6.6 इंच |
प्रोसेसर | A18 |
बैटरी | 3500mah |
रियर कैमरा | 48MP |
सेल्फी कैमरा | 16MP |
आईफोन एसई 4 में मिलेगी आईफोन 16 वाली चिपसेट!
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि iPhone SE4 में A18 चिपसेट मिल सकती है। आपको याद दिला दें कि इसी प्रोसेसर को आईफोन 16 में इस्तेमाल किया गया है। ऐसे में इसकी क्षमता काफी दमदार रहने की उम्मीद है। इसके साथ कई एआई पावर्ड फीचर्स भी दिए जा सकते हैं। iPhone SE 4 Price काफी लोगों को हैरान कर सकती है। आईफोन एसई 4 की कीमत आईफोन 16 से कम रह सकती है। iPhone SE 4 Launch Date जानने को लेकर बहुत सारे लोग उत्साहित हैं। मगर अभी तक आईफोन एसई 4 की लॉन्च डेट पर कुछ भी साफ नहीं हुआ है।