मंगलवार, सितम्बर 30, 2025
होमटेकiQOO 15 5G: 50 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा मोबाइल फोटोग्राफी को...

iQOO 15 5G: 50 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा मोबाइल फोटोग्राफी को देगा नई दिशा, क्या गेम चेंजिंग साबित होगा यह एडवांस फीचर? जानें लीक्स

Date:

Related stories

iQOO 15 5G: स्मार्टफोन का प्रोसेसर फोन की सबसे बड़ी चीज होती है। यही वजह है कि अब काफी लोग नया फोन खरीदने से पहले उसकी चिपसेट की जानकारी हासिल करते हैं। अगर आप गेमर या मल्टीटास्कर हैं, तो यह काम आपके लिए जरूरी हो जाता है। ऐसे में आईक्यूओओ 15 5जी स्मार्टफोन में अब तक का सबसे शक्तिशाली प्रोसेसर दिया जाएगा। यह फोन मेकर ने आधिकारिक तौर पर कंफर्म कर दिया है। वहीं, कुछ खास जानकारी लीक हुई है।

आईक्यूओओ 15 5जी की इंडिया में लॉन्च डेट

इंटरनेट पर कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि आईक्यूओओ 15 5जी की इंडिया में लॉन्च डेट अक्तूबर 2025 हो सकती है।

आईक्यूओओ 15 5जी का इंडिया में प्राइस

वहीं, कई लीक्स के मुताबिक, आईक्यूओओ 15 5जी का इंडिया में प्राइस 70000 रुपये के करीब रहने की आशंका जताई जा रही है।

आईक्यूओओ 15 5जी प्रोसेसर

फोन मेकर ने एक्स यानी ट्विटर पर अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट से बताया है कि आईक्यूओओ 15 5जी मोबाइल में स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 चिपसेट दी जाएगी। कई रिपोर्ट्स के अनुसार, यह पावरफुल प्रोसेसर काफी एडवांस एआई खूबियों के साथ दस्तक दे सकता है।

आईक्यूओओ 15 5जी अंतूतू स्कोर

सोशल मीडिया पर कई पोस्ट में दावा किया गया है कि आईक्यूओओ 15 5जी अंतूतू स्कोर 2.7 मिलियन या 3 मिलियन से भी अधिक हो सकता है। ऐसे में फोन गेमर्स का फेवरेट बन सकता है।साथ ही इसमें सुपीरियर परफॉर्मेंस देखने को मिल सकती है।

iQOO 15 5G को खास बनाएगा पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा

लेटेस्ट रिपोर्ट्स के अनुसार, आईक्यूओओ 15 5जी में 50 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा दिया जा सकता है। साथ ही 50MP का मेन कैमरा और 50MP का अल्ट्रावाइड सेंसर भी जोड़ा जा सकता है। वहीं, फ्रंट में 50MP का सेल्फी लेंस शामिल करने की अफवाहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें, तो इसका कैमरा मोबाइल फोटोग्राफी को नई दिशा प्रदान कर सकता है।

स्पेक्स आईक्यूओओ 15 5जी की लीक डिटेल्स
चिपसेटSnapdragon 8 Elite Gen 5
रैम-स्टोरेज16GB-256GB
डिस्प्ले6.85 इंच
रिफ्रेश रेट144Hz
बैटरी7000mAh
चार्जर100W
रियर कैमरा50MP+50MP+50MP
सेल्फी कैमरा50MP

आईक्यूओओ 15 5जी में मिलेगी यह एडवांस खूबी

उधर, कई अन्य लीक्स की मानें, तो दावा किया जा रहा है कि आईक्यूओओ 15 5जी फोन में सैटेलाइट कनेक्टिविटी की सुविधा जोड़ी जा सकती है। फोन में 6.85 इंच की डिस्प्ले और 144Hz की रिफ्रेश रेट मिल सकती है। 7000mAh की बैटरी और 100W का वायर्ड फास्ट चार्जर इसे सबसे अलग बना सकता है। फिलहाल कंपनी ने प्रोसेसर के अलावा कुछ भी स्पष्ट नहीं किया है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories