बुधवार, अक्टूबर 8, 2025
होमटेकiQOO 15 5G vs Realme GT 8 Pro 5G: एआई फीचर्स, गेमिंग...

iQOO 15 5G vs Realme GT 8 Pro 5G: एआई फीचर्स, गेमिंग परफॉर्मेंस और प्रोसेसर के मामले में कौन किस पर पड़ सकता है भारी, लीक्स के आधार पर जानें अंतर

Date:

Related stories

iQOO 15 5G vs Realme GT 8 Pro 5G: अगले कुछ दिवाली का त्योहार है और फिर लगभग 2 महीने इस साल के शेष रह जाएंगे। मगर आपको बता दें कि इस छोटे से अंतराल में कई धाकड़ स्मार्टफोन मार्केट में धूम मचा सकते हैं। इनमें आईक्यूओओ 15 5जी बनाम रियलमी जीटी 8 प्रो 5जी का नाम भी शामिल है। अगर आप साल के आखिर में अपना मोबाइल बदलने की तैयारी कर रहे हैं, तो एक बार इन आगामी फोन्स की लीक डिटेल्स को जान लीजिए। इसके बाद आपको अपना नया फोन चुनने में आसानी हो सकती है।

iQOO 15 5G vs Realme GT 8 Pro 5G: अनुमानित लॉन्च और प्राइस डिटेल

कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईक्यूओओ 15 5जी मोबाइल को दिसंबर 2025 तक इंडियन बाजार में लॉन्च करने की उम्मीद है। वहीं, इसका दाम 60 से 70 000 रुपये के आसपास रहने की आशंका है।

उधर, अपकमिंग मोबाइल रियलमी जीटी 8 प्रो 5जी को लेकर रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि इसे क्रिसमस 2025 तक लॉन्च किया जा सकता है। अगर इसके प्राइस की बात करें, लीक्स में दावा किया गया है कि इसकी कीमत 60 से 70 000 रुपये के करीब रहने की संभावना है।

आईक्यूओओ 15 5जी बनाम रियलमी जीटी 8 प्रो 5जी में से किसकी एआई खूबियां होंगी ज्यादा असरदार?

ताजा लीक्स की मानें, तो आईक्यूओओ के अपकमिंग फोन में कई एआई खूबियां देखने को मिल सकती हैं। इसमें एआई फोटो एन्हांस्ड, एआई इरेजर, एआई लाइव कॉल ट्रांसलेशन, एआई स्क्रीन ट्रांसलेशन, एआई पावर्ड कैमरा स्पेक्स आने की संभावना है।

वहीं, रियलमी के मोबाइल में एआई पावर्ड इमेज एन्हांस्ड, एआई लो लाइट फोटोग्राफी में सुधार, एआई पावर्ड हाई रिजॉल्यूशन जूम समेत कई गूगल सर्कल टू सर्च की सुविधा भी जोड़ी जा सकती है।

स्पेक्सआईक्यूओओ 15 5जी की लीक डिटेलरियलमी जीटी 8 प्रो 5जी की संभावित डिटेल
चिपसेटSnapdragon 8 Elite Gen 5Snapdragon 8 Elite Gen 5
ओएसएंड्रॉयड 16एंड्रॉयड 16
रैम-स्टोरेज12GB-256GB12GB-256GB
डिस्प्ले6.85 इंच6.78 इंच
रिफ्रेश रेट144Hz144Hz
बैटरी7000mAh7000mAh
चार्जर90W100W
रियर कैमरा50MP+50MP+50MP50MP+50MP+50MP
सेल्फी कैमरा50MP50MP

पावर परफॉर्मेंस में कौन किस पर पड़ सकता है भारी

लेटेस्ट लीक्स पर गौर करें, तो आईक्यूओओ के अपकमिंग मोबाइल में धांसू गेमिंग परफॉर्मेंस और प्रोसेसर आने की संभावना जताई जा रही है। कंपनी इसमें अब तक का सबसे शक्तिशाली प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 जोड़ सकती है। इससे यूजर्स को गेमिंग और मल्टीटास्किंग में काफी सरलता होगी।

वहीं, अपकमिंग रियलमी फोन में भी स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 का इस्तेमाल होने की आशंका जताई जा रही है। इस चिपसेट का अंतूतू स्कोर काफी हाई रहने की उम्मीद है। इस वजह से इस फोन में ग्राहकों को जबरदस्त स्पीड और गेमिंग क्षमता देखने को मिल सकती है।

बता दें कि इन दोनों ही स्मार्टफोन की सारी जानकारी अभी तक सिर्फ अफवाहों और लीक रिपोर्ट्स पर आधारित है। दोनों ही फोन कंपनियों की तरफ से अभी तक कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories