---Advertisement---

iQOO 15 Ultra 5G: धूम-धड़ाका करने के लिए जल्द आ सकता है प्रोफेशनल गेमिंग स्मार्टफोन, प्रोसेसर से लेकर एआई स्पेक्स तक सबकुछ होगा जानदार; जानें लीक्स

iQOO 15 Ultra 5G: अपकमिंग आईक्यूओओ 15 अल्ट्रा 5जी फोन को नवंबर 2025 में इंडिया में लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन को पूरी तरह से गेमिंग के लिए तैयार किया जा सकता है।

Avatar of Amit Mahajan

By: Amit Mahajan

On: गुरूवार, अक्टूबर 23, 2025 5:04 अपराह्न

iQOO 15 Ultra 5G
Follow Us
---Advertisement---

iQOO 15 Ultra 5G: स्मार्टफोन मार्केट में रियलमी ने अपनी जीटी मोबाइल सीरीज को खास तौर पर गेमिंग कैटेगरी में शामिल किया है। मगर अब कई ताजा रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि आईक्यूओओ भी रियलमी की राह पर चल पड़ा है। जी हां, आईक्यूओओ अपनी आगामी फ्लैगशिप 15 फोन सीरीज को धांसू गेमिंग स्पेक्स के साथ उतार सकता है। अपकमिंग आईक्यूओओ 15 अल्ट्रा 5जी मोबाइल में फुल गेमिंग फीचर्स का इस्तेमाल किया जा सकता है। इस संबंध में कई लीक्स इंटरनेट पर तहलका मचा रहे हैं।

क्या नवंबर में एंट्री लेगा iQOO 15 Ultra 5G फोन?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आईक्यूओओ 15 5जी को हाल ही में चीन के घरेलू बाजार में लॉन्च किया गया है। मगर इसे इंडिया में अभी नहीं उतारा गया है। हालांकि, लीक्स की मानें, तो आईक्यूओओ 15 अल्ट्रा 5जी मोबाइल को अगले महीने नवंबर 2025 में इंडियन मार्केट में लॉन्च करने की योजना है।

आईक्यूओओ 15 अल्ट्रा 5जी की अनुमानित कीमत

कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आगामी आईक्यूओओ 15 अल्ट्रा 5जी फ्लैगशिप फोन को हाई प्राइस कैटेगरी में उतारने की चर्चा है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि इसका दाम 54999 रुपये के करीब रह सकता है।

तगड़ी गेमिंग परफॉर्मेंस से हर कोई बन जाएगा बिग फैन

सोशल मीडिया पर कई पोस्ट में इस बात पर जोर दिया गया है कि अपकमिंग आईक्यूओओ 15 अल्ट्रा 5जी में सबसे एडवांस चिपसेट स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 दी जाएगी। ऐसे में यूजर्स को काफी बढ़िया स्पीड और गेमिंग परफॉर्मेंस देखने को मिल सकती है। इतना ही नहीं, कई अन्य रिपोर्ट्स में बताया गया है कि कंपनी इसे फुल गेमिंग फोन बनाने के लिए एक खास गेमिंग चिप से लैस कर सकती है। इसके अलावा, फोन में एंड्रॉयड 16 ओएस का सपोर्ट इसे और भी ज्यादा पावरफुल गेमिंग फोन बना सकता है।

स्प्केसआईक्यूओओ 15 अल्ट्रा 5जी की लीक डिटेल
चिपसेटस्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5
रैम-स्टोरेज12GB-256GB
डिस्प्ले6.78 इंच
रिफ्रेश रेट144Hz
बैटरी7000mAh
चार्जर100W
रियर कैमरा50MP+50MP+50MP
सेल्फी कैमरा50MP

हाईटेक एआई खूबियां मचा सकती हैं तहलका

लेटेस्ट लीक्स पर गौर करें, तो आईक्यूओओ के अगले फोन में 6.78 इंच की सुपर एमोलेड डिस्प्ले, 144Hz की रिफ्रेश रेट और 300 निट्स की ब्राइटनेस देखने को मिल सकती है। कंपनी इसमें 7000mAh की बैटरी के साथ 100W का वायर्ड चार्जर भी शामिल कर सकती है। वहीं, कई अन्य लीक्स के अनुसार, इस फोन में गूगल जेमिनी का एडवांस वर्जन, फोटो और वीडियो एडिटिंग टूल्स समेत कई जानदार एआई खूबियां आने की आशंका है। कंपनी ने अभी तक इस संबंध में कुछ भी फाइनल नहीं किया है।

Avatar of Amit Mahajan

Amit Mahajan

अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.
For Feedback - feedback@dnpnewsnetwork.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Related News

Semiconductor in India

जनवरी 22, 2026

Artificial Intelligence

जनवरी 22, 2026

Apple Pay

जनवरी 22, 2026

OpenAI ChatGPT

जनवरी 21, 2026

Satya Nadella

जनवरी 21, 2026

OPPO Find X9 Pro

जनवरी 21, 2026