गुरूवार, नवम्बर 27, 2025
होमटेकiQOO 15 vs Samsung Galaxy S25 Ultra: सैमसंग के सबसे महंगे फोन...

iQOO 15 vs Samsung Galaxy S25 Ultra: सैमसंग के सबसे महंगे फोन से कितना बेस्ट है आईक्यू 15? कैमरे से लेकर कीमत तक सबकुछ जानें

Date:

Related stories

iQOO 15 vs Samsung Galaxy S25 Ultra: आईक्यू ने अपना सबसे पावरफुल आईक्यू 15 स्मार्टफोन भारत में 26 नवंबर को लॉन्च कर दिया है। इस फोन को 72999 रुपए की शुरुआती कीमत में पेश किया गया है। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसका कैमरा, प्रोसेसर और डिस्प्ले के साथ तमाम सारे हाईटेक फीचर्स हैं। यही वजह है कि, मार्केट में पहले से ही मौजूद प्रीमियम फोन्स से इसकी तुलना की जा रही है। आज हम आपको सैमसंग ग्लैक्सी एस 25 अल्ट्रा से इसकी तुलना के बारे में बताने जा रहे हैं। ग्लैक्सी एस सीरीज का ये सबसे महंगा और पावरफुल फोन है। अगर आप प्रोफेशनल फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए कोई फोन खरीदना चाहते हैं तो खरीदने से पहले इनकी कीमत और फीचर्स की तुलना देख लीजिए।

iQOO 15 vs Samsung Galaxy S25 Ultra के फीचर्स की तुलना

फीचर iQOO 15Samsung Galaxy S25 Ultra
डिस्प्ले6.85-इंच की 2K रेजोल्यूशन वाली सैमसंग की लाइट-एमिटिंग एडेप्टिव स्क्रीन मिल रही है। इसमें 3D अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।6.9 इंच की Dynamic AMOLED 2X डिस्‍प्‍ले से लैस है। इसमें 120hz रिफ्रेश रेट और पीक ब्राइटनेस 2600 निट्स की मिलती है।
प्रोसेसर3Nm ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 प्रोसेसर से लैस है। ये एआई के साथ आता है।क्वालकॉम स्‍नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर मिलता है।
बैटरी7000mAh बैटरी के साथ 100W वायर्ड और 40W वायरलैस फास्ट चार्जर दिया गया है।5000mAh की बैटरी के साख 45W फास्ट चार्जर मिलता है।
सेफ्टीIP68 रेटिंग पानी और धूल से बचाती है।IP68 रेटिंग पानी और धूल से बचाती है।
गेमिंग फीचरगेमर्स के लिए Q3 सुपर कंप्यूटिंग चिप दी गई है।गेमिंग के लिए AI अपस्केलिंग और AI फ्रेम इंटरपोलेशन के साथ वेपर कूलिंग सिस्टम मिलता है।
ऑपरेटिंग सिस्टमOS6 ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस है।एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड One UI 7 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है।
कैमरा50 MP सोनी IMX921 VCS सेंसर ,50 MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस ,50 MP के साथ 3x पेरिस्कोप टेलिफोटो लेंस और 32 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।200 MP का प्राइमरी कैमरा, 50 MP अल्ट्रावाइड कैमरा, 50 MP का टेलीफोटो कैमरा ,10 MP का टेलीफोटो कैमरा है। 12 MP का फ्रंट कैमरा है। इसके कैमरे में पावरफुल इंटीग्रेटेड AI मिलता है।

आईक्यू 15 की कीमत और सैमसंग ग्लैक्सी एस 25 अल्ट्रा की कीमत और स्टोरेज

iQOO 15 की कीमत इसके स्टोरेज वेरियंट के आधार पर तय की गई है। 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के लिए 72,999 रुपये चुकाने होंगे। वहीं, 16GB रैम और 512GB स्टोरेज के लिए 79,999 रुपये की कीमत तय की गई है। में Samsung Galaxy S25 Ultra 5G को 12GB रैम के साथ 256GB, 512GB, और 1TB टोरेज में उतारा गया है। 256GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 129999 रुपए है। 512GB स्टोरेज की कीमत 141999 रुपए है। वहीं, 1TB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 165999 रुपए रखी गई है।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया हिन्दी में देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई निफ्टू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories