Monday, May 19, 2025
HomeटेकiQOO Neo 10 5G: 7000mAh की बैटरी, तहलका मचा सकता है 120W...

iQOO Neo 10 5G: 7000mAh की बैटरी, तहलका मचा सकता है 120W का जबरदस्त फास्ट चार्जर, गेमर्स की मौज कराएगी Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट!

Date:

Related stories

iQOO Neo 10 5G: आईक्यूओओ ने काफी कम समय में मिडरेंज कैटेगरी में अपना जलवा दिखाना शुरू कर दिया है। नियो स्मार्टफोन सीरीज के जरिए यूजर्स के बीच फोन मेकर ने खास जगह बनाई है। ऐसे में रिपोर्ट्स की मानें, तो आईक्यूओओ नियो 10 5जी फोन के साथ कंपनी एक बार फिर लोगों को दीवाना बना सकती है। आईक्यूओओ नियो 10 5जी मोबाइल अपने यूनिक और दमदार खूबियों के साथ तहलका मचा सकता है। माना जा रहा है कि इस फोन में 7000mAh की बैटरी के साथ 120W का धाकड़ फास्ट चार्जर दिया जा सकता है।

आईक्यूओओ नियो 10 5जी में मिल सकती है Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट

फोन की बैटरी के बाद अधिकतर लोग चिपसेट पर काफी ध्यान देते हैं। कई हालिया लीक खबरों में बताया गया है कि iQOO Neo 10 5G फोन में पावरफुल प्रोसेसर आने वाला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट के साथ एंड्रॉयड 15 आउट ऑफ दी बॉक्स ओएस के साथ धमाका हो सकता है। लीक खबरों की मानें, तो इस चिपसेट का AnTuTu स्कोर 2 मिलियन से अधिक है। माना जा रहा है कि यह प्रोसेसर गेमर्स को लुभाने में कामयाब हो सकता है। इस फोन में 6.78 इंच की 1.5K की डिस्प्ले मिल सकती है। साथ ही 120Hz की रिफ्रेश रेट मिलने की संभावना है।

स्पेक्सआईक्यूओओ नियो 10 5जी की लीक खूबियां
चिपसेटSnapdragon 8s Gen 4
ओएसएंड्रॉयड 15
रैम-स्टोरेज16GB-512GB
डिस्प्ले6.78 इंच
बैटरी7000mAh
रियर कैमरा50MP+8MP
सेल्फी कैमरा16MP
रिफ्रेश रेट120Hz

iQOO Neo 10 Price in India

मिडरेंज श्रेणी में आने वाला आईक्यूओओ नियो 10 5जी फोन अपनी संभावित कीमत को लेकर चर्चा में बना हुआ है। रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि आईक्यूओओ नियो 10 5जी की इंडिया में कीमत 30000 रुपये के करीब हो सकती है।

iQOO Neo 10 Launch date in India

फोन मेकर आईक्यूओओ ने आईक्यूओओ नियो 10 5जी फोन को चीन के घरेलू बाजार में लॉन्च कर दिया है। आईक्यूओओ नियो 10 5जी की इंडिया लॉन्च डेट जून 2025 होने की संभावना जताई जा रही है। मगर अभी तक फोन मेकर ने कुछ भी नहीं बताया है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories